Drugs Case: ड्रग केस में गिरफ्तार आर्यन खान और अन्य आरोपियों की बढ़ी मुसीबत, जमानत पर टला फैसला, जानिये कब होगी अगली सुनवाई

क्रूज में ड्रग मामले में गिरफ्तार आर्यन खान और अन्य आरोपियों की जमानत याचिका पर मुंबई की स्पेशल एनडीपीएस कोर्ट ने आज फैसला टाल दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 11 October 2021, 12:11 PM IST
google-preferred

मुंबई: लग्जरी क्रूज में ड्रग लेने के आरोप में गिरफ्तार बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान और अन्य आरोपियों की जमानत याचिका पर मुंबई की स्पेशल एनडीपीएस कोर्ट ने आज फैसला टाल दिया है। आर्यन खान और अन्य आरोपियों को अब कम के कम तीन दिन जेल में और बिताने पड़ सकते हैं। एनडीपीएस कोर्ट सभी आरोपियों की जमानत याचिका पर अब बुधवार को फैसला लेगा।

इससे पहले भी 8 अक्टूबर को मुंबई के मज‍स्ट्रेट कोर्ट ने आर्यन खान की जमानत याचिका को खारिज कर दिया था। कोर्ट ने आर्यन के वकील और एनसीबी के बीच लंबी-चौड़ी बहस के बाद फैसला सुनाया था। मजिस्ट्रेट ने आर्यन समेत अन्य दो की याचिका को नामंजूर करते हुए कहा था कि ये केस मेन्टेनेबल नहीं है। 

उम्मीद जतायी जा रही थी कि आर्यन खान को आज कोर्ट से जमानत पर रिहा किया जा सकता है लेकिन बताया जा रहा है एनसीबी ने अपनी दलील देते हुए कोर्ट में जमानत का विरोध किया। स्पेशल एनडीपीएस कोर्ट ने अब इस मामले में 13 अक्टूबर को सुनवाई करेगा।   

No related posts found.