माइक्रो डोनेशन अभियान को लेकर भाजपा के वरिष्ठ राज्य सभा सांसद अनिल अग्रवाल से खास बातचीत

डीएन ब्यूरो

भारतीय जनता पार्टी का माइक्रो डोनेशन अभियान इन दिनों चर्चा के केंद्र में है। इस अभियान को लेकर डाइनामाइट न्यूज़ ने भाजपा के वरिष्ठ राज्य सभा सांसद अनिल अग्रवाल से खास बातचीत की ओर इसके मकसद को समझा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



नई दिल्ली: देश में इन दिनों भारतीय जनता पार्टी के माइक्रो डोनेशन अभियान की चर्चा जोरों पर है। इसी अभियान को लेकर डाइनामाइट न्यूज़ ने भाजपा के वरिष्ठ राज्य सभा सांसद अनिल अग्रवाल से खास बातचीत की। डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत में डॉ. अनिल अग्रवाल ने कहा कि इस अभियान का असली लक्ष्य ज्यादा से ज्यादा लोगों को भारतीय जनता पार्टी से जोड़ना है। 

डॉ. अनिल अग्रवाल ने कहा कि इस अभियान के जरिये पार्टी लोगों से नमो एप के माध्यम से चंदा जुटा रही है। लोगों से पांच रुपये से लेकर हजार रुपये तक का चंदा लिया जा रहा है। चंदा देने के साथ ही लोग भाजपा परिवार के सदस्य बन रहे हैं।  

भाजपा सांसद डॉ. अग्रवाल ने कहा कि वह इस अभियान में यूपी में तीसरे नंबर पर चल रहे हैं। वह अब तक यूपी के 2200 से अधिक लोगों को घर-घर जाकर पार्टी से जोड़ चुके हैं। इस अभियान को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है।










संबंधित समाचार