

सोमवार की देर रात पटाखे से लगी कारोबारी के घर आग, लाखों का हुआ नुकसान। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर…
एटा: सोमवार को एटा गांव में देर रात आग लगने से कारोबारी का घर जलकर हुआ राख। आग लगने से घर पूरी तरह से तहस नहस हो गया है। आग लगते ही दमकल के अधिकारी को सूचित किया गया। सूचना देने के 2 घंटे बाद फायर कर्मी मौके पर पहुंचे। लेकिन दमकल के पहुंचने से पहले ही प्रशासन और जुटे स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पा लिया गया।
जानकारी के अनुसार पीडित कारोबारी का नाम रबी हैं। जिस समय पटाखा गिरने से आग लगी, उस समय कोई भी सदस्य घर में नहीं था। आग लगने से करीब सात से आठ लाख का नुकसान बताया गया हैं। घटना की सूचना मिलते ही अलीगंज विधायक सत्यपाल सिंह राठौर और पालिका अध्यक्ष ब्रजेश कुमार गुप्ता पीड़ित कारोबारी के घर पहुंचे और उसे सांत्वना दी।
जहां विधायक ने फायर विभाग के अधिकारियों से नाराजगी जताई और पूछाताछ की जब एक गाड़ी अलीगंज के लिए रिज़र्व बताई गई तो फिर वह कहां चली गई। वहीं उन्होंने अन्य सरकारी मदद दिलाने का भरोसा दिया।
No related posts found.