यूपी उपचुनाव फिर साथ लड़ेगा सपा-आरएलडी गठबंधन, मैनपुरी लोकसभा और रामपुर-खतौली विधानसभा उपचुनाव के लिये बनी ये रणनीति

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश की मैनपुरी लोकसभा सीट और रामपुर व खतौली विधानसभा उपचुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी ने बड़ा ऐलान किया है। सपा और आरएलडी मिलकर इन सीटों पर चुनाव लड़ेगी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़

सपा प्रमुख अखिलेश यादव और जयंत चौधरी
सपा प्रमुख अखिलेश यादव और जयंत चौधरी


लखनऊ: उत्तर प्रदेश की रिक्त हुई मैनपुरी लोकसभा सीट और रामपुर व खतौली विधानसभा सीट के लिये चुनाव आयोग द्वारा उपचुनाव की घोषणा की जा चुकी है। इन सभी सीटों पर 5 दिसंबर को चुनाव होने हैं। यूपी की इस एक लोकसभा और दो विधानसभा सीटों के चुनाव के लिये समाजवादी पार्टी ने बुधवार को बड़ा ऐलान किया है। 

समाजवादी पार्टी का कहना है कि यूपी की इन तीनों सीटों पर वह राष्ट्रीय लोक दल) आरएलडी के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी। सपा ने इन तीन सीटों में से एक विधानसभा सीट आरएलडी को देने की घोषणा की है। 

बता दें कि पिछला विधानसभा चुनाव भी सपा-आरएलडी गठबंधन ने मिलकर लड़ा था। 

समाजवादी पार्टी ने ट्विट करके यह ऐलान किया है। सपा ने लिखा है “उत्तरप्रदेश में होने वाले आगामी उपचुनाव में समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल मिलकर चुनाव लड़ेंगे”।
सपा ने आगे लिखा है “मैनपुरी लोकसभा और रामपुर विधानसभा सीट पर सपा प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे और खतौली विधानसभा सीट पर आरएलडी का प्रत्याशी चुनाव लड़ेगा”।
  
मैनपुरी लोकसभा सीट, रामपुर विधानसभा सीट और खतौली व‍िधानसभा सीट र‍िक्‍त होने के बाद चुनाव आयोग ने तीनों सीटों पर पांच द‍िसंबर को उपचुनाव की घोषणा कर दी है। सपा ने ट्वीट कर बताया क‍ि मैनपुरी लोकसभा सीट-रामपुर विधानसभा सीट से सपा और खतौली से आरएलडी उम्‍मीदवार चुनाव लड़ेगा।










संबंधित समाचार