अखिलेश यादव ने Retweet किया यह गाना, सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक गाना रिट्वीट किया है जो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में देखें क्या है असल माजरा..
नई दिल्ली: कुछ ना कर पाये योगी.. उल्लु बनाये मोदी की बोल का एक मिनट 15 सेकेंड का एक गाना सोशल मीडिया पर इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है। एक तरह से यह गाना मोदी और योगी की सरकारों पर कटाक्ष है।
यह भी पढ़ें |
लखनऊ एयरपोर्ट पर हुए बवाल के बाद अखिलेश यादव ने फिर किया ऐलान.. जाऊंगा इलाहाबाद
गाँव से निकला सच्चा संदेश’
— Richa Singh (@RichaSingh_Alld) December 23, 2018
‘’तू ही लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे देहेला ओहिपर एयर फ़ोर्स का फ़ाइटर प्लेन उतारला
लड़कन के खेले ख़ातिर इंटरनैशनल स्टेडीयम देहेला’’ pic.twitter.com/QjdqHlmK7b
यह भी पढ़ें |
गोरखपुर में अखिलेश यादव जमकर बरसे भाजपा पर.. पूछा- अगर वो हिन्दु तो हम क्या?
इस गाने को किसी ग्रामीण ने पूरी गंवई पृष्ठभूमि में बिना किसी ताम-झाम के ठेठ देशी अंदाज में गाया है। इस गाने की क्लिपिंग को इलाहाबाद छात्र संघ की पूर्व अध्यक्ष रिचा सिंह ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है। जिसे सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रिट्विट किया है और अब यह तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।