महराजगंज: लोकसभा चुनाव से पहले एसपी ने किया पुलिस महकमे में फेरबदल, बड़े पैमाने पर चौकी इंचार्जों का तबादला

जिले के युवा पुलिस कप्तान रोहित सिंह सजवान ने 11 दरोगाओं को ताश के पत्ते की तरह फेंट डाला है। सदर, कलेक्ट्रेट, सिंदुरिया, खनुआ, लेहड़ा और बहुआर चौकी के प्रभारियों का तबादला कर दिया गया है। डाइनामाइट न्यूज़ एक्सक्लूसिव..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 10 February 2019, 9:06 PM IST
google-preferred

महराजगंज: दो महीने से अधिक के कार्यकाल में बेहद गिने-चुने तबादले करने वाले जिले के युवा पुलिस कप्तान रोहित सिंह सजवान ने 11 दरोगाओं को ताश के पत्ते की तरह फेंटा है।

यह लिस्ट आप सबसे पहले डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़ रहे हैं। 

अब भी दिल थाम के थानेदार अपने विकेट उखड़ने और दुबारा सेट होने के इंतजार में हैं। बताया जा रहा है कि कप्तान के सौम्य लेकिन कड़क तेवरों को देख कई थ्री स्टारियों की बीपी हाई हो रखी है।

यह भी पढ़ें: सपा नेता के घर से पुलिस ने उठायी सफेद स्कार्पियो.. चर्चाओं का बाजार गर्म, एएसपी ने कहा- मुझे कुछ नही पता

फिलहाल दरोगाओं की ताजा लिस्ट पर गौर करें तो इसमें सदर कोतवाल के खासम-खास दरोगाओं के विकेट उखाड़ उनके पर कतर दिये गये हैं।

दिलीप सिंह को कलेक्ट्रेट चौकी से हटा लाइन में आराम के लिए भेज दिया गया है।

नगर के मेहनती चौकी प्रभारी बृजेश सिंह को चिउटहां जैसी महत्वपूर्ण और नगर के अपेक्षाकृत शकुन भरी चौकी सौंपी गयी है। 

पुरदंरपुर थाने में अब तक तैनात रहे सुनील वर्मा को नगर चौकी का प्रभारी बनाया गया है। 

सिंदुरिया के चौकी प्रभारी राजेश मिश्र को खनुआ और बरगदवा थाने में रहे संतोष सिंह को धनकमाऊ मानी जाने वाली बार्डर की बहुआर चौकी पर भेजा गया है।

मनोज सिंह अब लेहड़ा की जगह कलेक्ट्रेट चौकी का काम देखेंगे। 

No related posts found.