पुलिस टीम की बड़ी कार्रवाई! ज्वेलरी चोरी का किया पर्दाफाश; जानें पूरा मामला
पुलिस टीम ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। चोरी की बड़ी वारदात का खुलासा किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

काठगोदाम: पुलिस ने काठगोदाम के खेड़ा क्षेत्र में हुई आभूषण चोरी की बड़ी वारदात का पर्दाफाश कर तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। इस घटना को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए एक विशेष टीम का गठन किया, जिससे पूरी चोरी की योजना बनाकर अपराधियों को गिरफ्तार करना संभव हो सका।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, 8 मार्च, 2025 को देवला तल्ला पजाया कुंवरपुर चौराहा, काठगोदाम निवासी अजीम खान ने काठगोदाम थाने में तहरीर दी। उन्होंने बताया कि जब वह 6 मार्च को अपने परिवार के साथ बरेली गए थे और 8 मार्च को घर वापस लौटे तो उनके घर का ताला टूटा हुआ था। घर के अंदर का सामान बिखरा हुआ था और अलमारी का ताला भी टूटा हुआ था। अलमारी में रखे सोने-चांदी के आभूषण चोरी हो गए थे। इसके बाद एफआईआर संख्या 29/2025 धारा 305(.)/331(3)/317(2) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी।
एसपी सिटी की विशेष टीम की कार्रवाई
यह भी पढ़ें |
Crime in Uttarakhand: बाघ की 11 फीट लंबी खाल और 15 किलोग्राम हड्डियां के साथ 4 गिरफ्तार, जानें पूरा मामला
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रहलाद नारायण मीना ने एसपी सिटी श्री प्रकाश चंद्र और सीओ सिटी हल्द्वानी श्री नितिन लोहनी को घटना का पर्दाफाश करने के निर्देश दिए। इसके बाद थाना काठगोदाम के एसएचओ श्री दीपक बिष्ट के नेतृत्व में दो टीमें गठित की गईं। इन टीमों ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान करने के साथ ही क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की। इस दौरान करीब 100 सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई।
गिरफ्तारी और बरामदगी
आखिरकार 27 मार्च 2025 को पुलिस ने देवला तल्ला पजाया कुंवरपुर चौराहा, काठगोदाम से तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि घटना से एक दिन पहले उन्होंने घर की रेकी की थी और 7 मार्च 2025 की रात को घर का ताला तोड़कर जेवर चोरी कर लिए थे। डर के कारण उन्होंने चोरी किए गए जेवर गोलानाड़ी के पास जंगल में गड्ढा खोदकर छिपा दिए थे। मामला ठंडा होने के बाद जब आरोपी जेवर निकालने जा रहे थे तो पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। चोरी किए गए जेवरों में सोने का रानी हार, चोकर हार, नथ, कान के टॉप्स, चांदी की पायल, चांदी की नाजरी, चांदी के नोट और पैन कार्ड शामिल हैं।
यह भी पढ़ें |
Haridwar Crime: भेल के सेंट्रल स्टोर से एक करोड़ की चोरी, पुलिस के हत्थे ऐसे चढ़ा आरोपी
पुलिस टीम का हौसला बढ़ा
एसएसपी नैनीताल ने पुलिस टीम के उत्कृष्ट कार्य के लिए 2500 रुपये का इनाम देने की घोषणा की। देवेन्द्र थापा उर्फ राहुल थापा , उज्ज्वल सिंह परगाई संदीप कुमार इन सभी के ऊपर इनाम रखा गया है। थाना प्रभारी काठगोदाम - श्री दीपक सिंह बिष्ट, उपनिरीक्षक मनोज कुमार, प्रभारी चौकी खेड़ा, उप निरीक्षक फिरोज आलम, साइबर सेल, उपनिरीक्षक अरुण सिंह राणा, प्रभारी चौकी दमुवाढूंगा, कांस्टेबल भानु प्रताप, काठगोदाम, कांस्टेबल अशोक रावत, काठगोदाम, कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह, काठगोदाम, कांस्टेबल प्रेम प्रकाश, काठगोदाम और कांस्टेबल टीका राम, काठगोदाम कांस्टेबल अरविन्द बिष्ट, सर्विलांस एसओजी इन सभी को मिलाकर टीम गठित की गई है। इस कार्रवाई से पुलिस को गुत्थी सुलझाने में सफलता मिली है एक बड़ी चोरी के मामले का खुलासा किया है और क्षेत्र में सुरक्षा का माहौल बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है।