मैनपुरी से सपा प्रत्याशी डिंपल यादव ने दाखिल किया नामांकन, सपा प्रमुख अखिलेश यादव भी रहे मौजूद

मैनपुरी लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी डिम्पल यादव मंगलवार को नामांकन दाखिल किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 16 April 2024, 2:36 PM IST
google-preferred

मैनपुरी: उत्तर प्रदेश की मैनपुरी लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी डिम्पल यादव मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल कर लिया। इस मौके पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव समेत पार्टी के अन्य नेता भी उनके साथ मौजूद रहे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार नामांकन के लिये रवाना होने से पहले डिंपल यादव सपा संस्थापक मुलायम सिंह की समाधिस्थल पहुंची और उनको पुष्पाजंलि अर्पित की। उनका काफिला जब नामांकन के लिये रवाना हुआ तो सपा कार्यकर्ताओं ने डिंपल के जयकारे लगाये और पुष्पवर्षा की।

नामांकन दाखिल करने के मौके पर डिंपल के साथ सपा प्रमुख अखिलेश यादव, पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव रामगोपाल यादव तथा पूर्व सांसद तेजप्रताप सिंह यादव भी उपस्थित रहे।

सपा ने पार्टी के सभी नेताओं, पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से ज़्यादा से ज़्यादा संख्या में मैनपुरी के पार्टी कार्यालय में पहुँचने का आह्वान किया था।

Published : 
  • 16 April 2024, 2:36 PM IST

Advertisement
Advertisement