Sourav Ganguly Health Update: आज होगा सौरव गांगुली का मेडिकल टेस्ट, रिपोर्ट्स आने के बाद लिया जाएगा आगे का फैसला

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली का आज मेडिकल टेस्ट किया जाएगा। जिसके बाद रिपोर्ट्स आने पर स्टेंट पर फैसला लिया जाएगा। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 28 January 2021, 3:25 PM IST
google-preferred

कोलकाताः भारतीय क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली के कई मेडिकल टेस्ट किए जाएंगे, जिसके बाद ही उपचार के अगले कदम के बारे में फैसला लिया जाएगा। 

यह भी पढ़ें: फिर बिगड़ी BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली की तबीयत, अस्पताल में भर्ती 

बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान गांगुली को बुधवार को सीने में बेचैनी की शिकायत के बाद हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। उनकी एंजियोग्राफी किए जाने की संभावना है। डॉक्टर इसके बाद फैसला लेंगे कि दूसरा स्टेंट डालना जरूरी है या नहीं। 

फिलहाल अभी उनकी हालत बेहतर है। डॉक्टर ने उनकी सेहत की जानकारी देते हुए बताया कि आज गांगुली के कई टेस्ट होंगे। रिपोर्ट्स आने के बाद ही आगे का फैसला लिया जाएगा। बुधवार को अस्पताल में आने के बाद रात को वो अच्छे से सोएं और सुबह हल्का नाश्ता लिया। वहीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सुबह गांगुली को फोन करके उनका हाल चाल पूछा।