एपिक क्राइम-बस्टिंग एनीमेशन की दुनिया को लेकर जानिये ये बड़ा अपडेट

एपिक क्राइम-बस्टिंग एनीमेशन की दुनिया को जानने के लिये एक खास शो शुरू होने वाला है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 19 March 2025, 7:42 PM IST
google-preferred

मुंबई: सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न अपने पसंदीदा शो सीआईडी को एनीमेशन के साथ लेकर आ रहा है। सोनी ये चैनल पर नये युग का नया सीआईडी शो एनीमेशन के साथ प्रसारित होगा। नए युग का नया सीआईडी शो के माध्यम से मिस्ट्री पसंद करने वालों और रोमांच के शौकीनों के लिये सीआईडी नये अंदाज़ में प्रस्तुत किया जा रहा है।

इस शो में एपिक क्राइम-बस्टिंग एनीमेशन की दुनिया देखने को मिलती है।

नए युग का नया सीआईडी शो में पुराने सीआईडी सो के कलाकार इंस्पेक्टर प्रद्युमन, दया, अभिजीत, फ्रेडी और डॉ. सालूंके अपने नए एनीमेटेड रूप में नज़र आयेंगे। चाहे वो दया का डिजिटल फायरवॉल को तोड़ना हो, 

अभिजीत का दिमाग घुमा देने वाले सुरागों को जोड़ना हो, फ्रेडी का कॉमिक राहत देना हो या सलूंके का भविष्यवादी गैजेट्स बनाना हो, हर एपिसोड में एक्शन और सस्पेंस की भरमार है।

नए युग का नया सीआईडी शो का प्रसारण सोमवार से शुक्रवार शाम 7:30 बजे सोनी ये चैनल पर होगा।
 

Published : 
  • 19 March 2025, 7:42 PM IST

Advertisement
Advertisement