Sonu Sood की नई फिल्म ‘Fateh’ का धांसू ट्रेलर रिलीज, जानें फिल्म की स्टार कास्ट

अभिनेता सोनू सूद और जैकलीन फर्नांडिस की फिल्म ‘फतेह’ का ट्रेलर सोमवार को जारी हो गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 23 December 2024, 9:16 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: अपनी सामाजिक सेवा और दरियादिली के लिए चर्चित अभिनेता सोनू सूद अब निर्देशन की दुनिया में कदम रख रहे हैं। उनकी पहली निर्देशित फिल्म 'फतेह' का ट्रेलर सोमवार को रिलीज हो गया। यह फिल्म साइबर क्राइम पर आधारित है और एक्शन से भरपूर नजर आ रही है। 

सोनू सूद ने संभाली निर्देशन की कमान

'फतेह' सोनू सूद के लिए खास है, क्योंकि इस फिल्म में अभिनय के साथ-साथ उन्होंने निर्देशन की भी कमान संभाली है। यह उनकी पहली निर्देशित फिल्म है। इसके अलावा सोनू ने फिल्म की कहानी भी अंकुर पंजनी के साथ मिलकर लिखी है। फिल्म के एक्शन सीन को हॉलीवुड तकनीशियनों ने डिजाइन किया है, जो इसे और भी खास बनाते हैं।

साइबर क्राइम पर आधारित है फिल्म

'फतेह' की कहानी साइबर क्राइम और सुरक्षा के मुद्दों पर आधारित है। ट्रेलर में सोनू सूद एक्शन करते हुए नजर आ रहे हैं। उनका एक डायलॉग, "एक दिन में साइबर ठगी करने वालों की दुकान बंद कर दूंगा," काफी चर्चा में है। फिल्म में जैकलीन फर्नांडिस उनकी पार्टनर के रूप में नजर आएंगी, जो साइबर क्राइम से निपटने में उनकी मदद करती हैं। ट्रेलर से यह भी साफ है कि फिल्म में एक रोमांटिक एंगल भी है।

कब होगी रिलीज?

'फतेह' का ट्रेलर 2.58 मिनट का है और ट्रेलर की शुरुआत में बताया गया है कि यह फिल्म एक वास्तविक घटना पर आधारित है। यह फिल्म 10 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। ट्रेलर में "अच्छे लोगों के साथ बुरा तो नहीं होता" जैसी लाइन दर्शकों का ध्यान आकर्षित कर रही है।

सोनू सूद का नया सफर

सोनू सूद के निर्देशन और दमदार एक्शन के साथ 'फतेह' का ट्रेलर दर्शकों में उत्सुकता पैदा कर चुका है। यह देखना दिलचस्प होगा कि उनका यह नया सफर बॉक्स ऑफिस पर क्या धमाल मचाएगा।

फिल्म की स्टार कास्ट 

इस ट्रेलर में सोनू सूद के साथ जैकलीन फर्नांडिस, नसीरुद्दीन शाह, विजय राज और प्रकाश राज जैसे दिग्गज कलाकार भी दिखाई दे रहे हैं। ऐसे में बड़े स्टारर वाली यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाते हुए नजर आएगी। 

Published : 
  • 23 December 2024, 9:16 PM IST