पढिये, ये दिलचस्प किस्सा..अभिनेता सोनू सूद को कैसे मिला जीवन में पहला ब्रेक

बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद का कहना है कि उन्हें अपना पहला ब्रेक तमिल फिल्म के लिये मिला था। यह ब्रेक उन्हेें कैसे मिला, पढिये पूरी खबर..

Updated : 26 July 2020, 5:05 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद का कहना है कि उन्हें अपना पहला ब्रेक तमिल फिल्म के लिये मिला था, जो उन्हें टीशर्ट उतारने के बाद फिजिक दिखाने पर मिला था।

सोनू सूद ने अपने सिने करियर की शुरूआत दक्षिण भारतीय फिल्मों से की थी। सोनू सूद ने बताया है कि किस तरह साउथ फिल्म में पहला ब्रेक मिला था। सोनू ने कहा, “मेरा पहला ब्रेक तमिल फिल्म में रहा। मुझे याद है कि कारगो पैंट और टीशर्ट पहनकर मैं प्रोड्यूसर से मिलने पहुंचा था। उसने कहा कि मैं मेकअप रूम में जाकर इंतजार करूं। ”

सोनू सूद ने कहा ,“बाद में फिल्म निर्माता ,डायरेक्टर के साथ वापस आया। मुझसे टीशर्ट उतारने को कहा। मैंने जब टीशर्ट उतारी तो उसने कहा, फिजीक अच्छी है। तुम्हें फिल्म में काम मिल रहा है तो इस तरह मुझे मेरा पहला रोल मिला था।”(वार्ता) 
 

Published :