बेटिंग एप मामले में सोनू सूद को ED ने भेजा समन, ये सेलिब्रिटी और क्रिकेटर्स भी जांच के घेरे में

अवैध सट्टेबाजी ऐप 1xBet से जुड़े मामले में बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने समन भेजा है। जांच में उर्वशी रौतेला, हरभजन सिंह, युवराज सिंह और सुरेश रैना जैसे कई नाम सामने आए हैं। ईडी की कार्रवाई तेज हो गई है और कानून का उल्लंघन उजागर हो रहा है।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 16 September 2025, 1:30 PM IST
google-preferred

Mumbai: बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने समन भेजा है। यह कार्रवाई अवैध सट्टेबाजी ऐप 1xBet से जुड़े मामले की जांच के तहत की गई है। ईडी ने सोनू सूद को 24 सितंबर को दिल्ली स्थित मुख्यालय में पेश होने के लिए कहा है। जांच में सामने आया है कि इस मामले में न केवल सोनू सूद बल्कि कई और बड़े नाम भी शामिल हैं, जिनमें बॉलीवुड और क्रिकेट जगत की हस्तियां भी शामिल हैं।

ईडी के अधिकारी ने किया ये खुलासा

ईडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने एक मीडिया चैनल से बातचीत में बताया कि "सट्टेबाजी प्लेटफार्मों ने अपने प्रचार में विभिन्न नामों का इस्तेमाल कर कानून को दरकिनार करने की कोशिश की। ये विज्ञापन सीधे उपयोगकर्ताओं को अवैध साइटों तक ले जाकर उन्हें सट्टेबाजी में शामिल कर रहे हैं।" उन्होंने यह भी कहा कि यह मामला केवल आर्थिक अपराध नहीं है, बल्कि इससे समाज पर भी गंभीर प्रभाव पड़ सकता है।

Sonu Sood

बेटिंग एप मामले में सोनू सूद को ED का समन

ये लोग भी जांच के घेरे में

जांच में उर्वशी रौतेला, मिमी चक्रवर्ती जैसे कलाकारों के साथ-साथ पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी हरभजन सिंह, युवराज सिंह और सुरेश रैना का नाम भी सामने आया है। ये सभी सट्टेबाजी साइटों के प्रचार अभियानों में शामिल पाए गए हैं।

Bollywood: शिर्डी में स्कूल बनवाएंगे सोनू सूद, होगी बच्चों के लिए खास सुविधाएं

ईडी की रिपोर्ट के अनुसार, इन प्लेटफार्मों ने विज्ञापनों में 1xbat और 1xbat स्पोर्टिंग लाइन्स जैसे छद्म नामों का इस्तेमाल किया। इसके साथ ही क्यूआर कोड का प्रयोग कर सीधे उपयोगकर्ताओं को अवैध सट्टेबाजी साइटों तक पहुंचाया गया। अधिकारियों का कहना है कि यह गतिविधि भारतीय कानून का उल्लंघन है और इस पर सख्त कार्रवाई की जा रही है।

इस समय कहां है सोनू सूद

सोनू सूद इस समय पंजाब में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्यों में व्यस्त हैं। बावजूद इसके उन्हें जांच में शामिल होने के लिए समन भेजा गया है। सोनू सूद के करियर की बात करें तो वह आखिरी बार फिल्म ‘माधा गज राजा’ में नजर आए थे। इसके पहले उन्होंने जैकलीन फर्नांडीज के साथ अपनी पहली निर्देशन फिल्म ‘फतेह’ में अभिनय किया। यह फिल्म JioHotstar पर स्ट्रीम हो रही है। सोनू सूद के पास कई और प्रोजेक्ट्स भी हैं, लेकिन वह इन दिनों मानवीय मदद में सक्रिय हैं।

Bollywood: सोनू सूद की ‘फतेह’ का धमाकेदार पोस्टर जारी,जानें कब होगी रिलीज

ईडी की जांच तेज

फिलहाल ईडी की जांच तेज है और यह स्पष्ट हो रहा है कि अवैध सट्टेबाजी में कई प्रभावशाली लोगों की भागीदारी रही है। इस मामले की आगे की जांच से और नाम सामने आने की संभावना है। कानून प्रवर्तन एजेंसियां इस नेटवर्क को तोड़ने के लिए व्यापक कार्रवाई कर रही हैं। इससे जुड़ा मामला न केवल कानूनी बल्कि सामाजिक स्तर पर भी चर्चा का विषय बना हुआ है।

Location : 
  • Mumbai

Published : 
  • 16 September 2025, 1:30 PM IST