शो को बीच में छोड़ गए CM साहब, सोनू निगम हुए नाराज, दिया ये बड़ा बयान

मशहूर सिंगर सोनू निगम ने शो के बीच में उठे CM भजनलाल शर्मा और उनके मंत्रियों के प्रति अपनी नाराजगी व्यक्त की है। उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 10 December 2024, 3:20 PM IST
google-preferred

जयपुर: मशहूर गायक सोनू निगम अपनी गायिकी के साथ-साथ बयानों को लेकर भी चर्चा में रहते हैं। हाल ही में उन्होंने राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा (Rajasthan CM Bhajan Lal Sharma) पर नाराजगी जाहिर की है।

कार्यक्रम के बीच से चले गए सीएम

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, जयपुर में आयोजित सोनू निगम के एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा सहित कई अन्य राजनेता पहुंचे थे। लेकिन कार्यक्रम के बीच में ही मुख्यमंत्री वहां से चले गए। यह बात सोनू निगम को बहुत बुरी लगी और उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो के जरिए अपनी नाराजगी जताई।

सोनू निगम ने शेयर की वीडियो 

सोनू निगम ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो साझा करते हुए कहा, "मैं अभी जयपुर से एक कॉन्सर्ट करके लौट रहा हूं। यह एक प्रतिष्ठित शो था, जिसमें कोने-कोने से लोग आए थे। मुख्यमंत्री, यूथ मिनिस्टर और स्पोर्ट्स मिनिस्टर भी मौजूद थे। लेकिन बीच शो में मैंने देखा कि मुख्यमंत्री और बाकी लोग उठकर चले गए। उनके जाते ही अन्य डेलीगेट्स भी जाने लगे।"

सोनू निगम ने आगे कहा, "मेरा विनम्र निवेदन है कि यदि आप किसी कलाकार के कार्यक्रम में जाते हैं तो पूरी इज्जत के साथ बैठें। अगर आपको उठकर जाना ही है तो कार्यक्रम में आए ही मत। अमेरिका जैसे देशों में ऐसा कभी नहीं होता कि वहां का राष्ट्रपति किसी परफॉर्मेंस के बीच से उठकर चला जाए। वहां पहले से बता दिया जाता है या संकेत दिया जाता है।"

'कलाकारो का होना चाहिए सम्मान'

उन्होंने यह भी कहा कि कलाकारों और कला का सम्मान होना चाहिए। सोनू निगम ने सभी राजनेताओं से अपील की, "अगर आपको बीच में जाना पड़े तो कृपया कार्यक्रम में शामिल न हों। यह कलाकारों और मां सरस्वती का अपमान है।"