Sonipat: सोनीपत में फर्जी काल सेंटर का भंड़ाफोड, ऐसे करते थे ठगी
हरियाणा के सोनीपत में पुलिस ने फर्जी काल सेंटर का खुलाशा किया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

सोनीपत: पुलिस ने फर्जी कॉल सेंटर के जरिए अमेरिकी नागरिकों को ठगने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। गिरोह के सदस्य एपल कस्टमर सर्विस या बैंक कर्मचारी बनकर अमेरिकी नागरिकों से बातचीत करते थे।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार थाना कुंडली पुलिस ने छापेमारी कर चार संचालकों सहित नौ आरोपितों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों में एक युवती भी शामिल है। फिलहाल पुलिस (Sonipat Police) आरोपितों से पूछताछ कर रही है।
यह भी पढ़ें |
Crime in UP: नोएडा में फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश, दो मास्टरमाइंड सहित 11 गिरफ्तार
पूछताछ में पता चला कि विपुल, शुभम, निशांत और कर्ण यह कॉल सेंटर बराबर की साझेदारी में चलाते हैं। सूरज और अमन जोगी 30 हजार रुपये सैलरी और कमीशन पर काम करते थे।
जानकारी के अनुसार आरोपी टोल फ्री नंबर पर माइक्रो एसआईपी और एक्स-लाइट के जरिये अमेरिकी नागरिकों या अमेरिका में बसे भारतीय सहित अन्य देशों के नागरिकों को कॉल करते थे। बैंक और एपल कस्टमर केयर से बताकर उन्हें फोन हैक होने और डिपोर्ट का डर दिखाते थे। गिफ्ट कार्ड के जरिये भी ठगी होती थी।
यह भी पढ़ें |
गुरुग्राम: फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, 12 लोग गिरफ्तार