सोनिया गांधी का Exit Poll पर बड़ा बयान, कहा- हम जीत को लेकर आश्वस्त, थोड़ा इंतजार करें
कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने एग्जिट पोल को लेकर बड़ा बयान दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: कांग्रेस संसदीय दल की नेता और पार्टी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने लोकसभा चुनाव नतीजों से पहले एग्जिट पोल को लेकर सोमवार को बड़ा बयान दिया है। सोनिया गांधी ने एग्जिट पोल को पूरी तरह नकारा और कहा कि हम अपनी जीत को लेकर पूरी तरह आश्वस्त हैं।
सोमवार को डीएमके के पूर्व नेता और तमिनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एम करुणानिधि को श्रद्धांजलि देने के बाद जब पत्रकारों ने सोनिया गांधी से एग्जिट पोल के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि हमें थोड़ा और इंतजार करना होगा। हम अपनी जीत को लेकर पूरी तरह आश्वस्त है।
यह भी पढ़ें |
Exit Poll पर सोनिया गांधी का आया पहला रिएक्शन, लोकसभा चुनाव नतीजों को लेकर कही ये बात
इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी समेत पार्टी और इंडिया गठबंधन के नेता भी एग्जिट पोल को गलत बता चुके हैं। राहुल गोंधी को इसे मोदी मीडिया पोल तक कह चुके हैं। कांग्रेस ने रविवार को 295+ सीटों पर जीत हासिल करने का दावा किया।
टीवी चैनलों को एग्जिट पोल को कांग्रेस समेत इंडिया गठबंधन के सभी दल पहले ही नकार चुके हैं। एग्जिट पोल में भाजपा की बड़ी जीत के साथ तीसरी बार देश में मोदी सरकार बनने का अनुमान जताया गया है।
यह भी पढ़ें |
पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह ने राज्यसभा सदस्य के रूप में ली शपथ