Sonbhadra: सोनभद्र की महिलाएं उतरी सड़कों पर, इस बुराई के खिलाफ खोला मोर्चा
सोनभद्र की महिलाओं का आक्रोश अचानक फूट पड़ा और वे सड़क पर आकर प्रदर्शन करने लगी। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

सोनभद्र: सोनभद्र के करमा थाना क्षेत्र में खेरपुर नई बस्ती की सैकड़ों महिलाओं ने देशी शराब की दुकान के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। महिलाओं ने दुकान के सामने इकट्ठा होकर अपने अधिकारों के लिए आवाज उठाई।
महिलाओं ने प्रशासन से मांग की कि बस्ती के बीच में स्थित इस दुकान को तत्काल बंद किया जाए। उनका कहना था कि शराब की दुकान खुलने से क्षेत्र के परिवारों में न सिर्फ आर्थिक समस्याएं बढ़ी हैं, बल्कि इससे कई बच्चों का भविष्य भी खतरे में पड़ गया है।
यह भी पढ़ें |
Accident In Sonbhadra: सड़क हादसे में भाई की मौत, बहन घायल
डाइनामाइट न्यूज़ संवादाता के अनुसार, प्रदर्शन कर रही महिलाओं का आरोप है कि उनके पति और परिवार के अन्य सदस्य घर का सामान और राशन बेचकर शराब का सेवन कर रहे हैं। महिलाओं ने बताया कि आर्थिक स्थिति बिगड़ने के कारण कई महिलाएं काफी मानसिक तनाव में जी रही हैं।
महिला प्रदर्शनकारियों का कहना है कि शराब पीने की लत ने बड़ों से लेकर बच्चों तक को अपने जकड़ में ले लिया है। इलाके में कई ऐसे मामले भी सामने आए हैं, जहां स्कूली बच्चों में शराब की लत लग गई है।
यह भी पढ़ें |
सोनभद्र में दो अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार, 150 किलो गांजा बरामद
महिलाओं ने कहा, 'हमारे पति रोजाना काम पर जाते हैं, लेकिन घर लौटते वक्त शराब खरीदकर लाते हैं। कभी-कभी तो वे घर का जरूरी सामान भी बेच देते हैं। इससे परिवार की हालत बहुत खराब हो गई है।' एक अन्य महिला ने कहा, 'इन समस्याओं के चलते हमारे बच्चों का भविष्य अंधकार में डूबता जा रहा है। हमें अपने बच्चों को सुरक्षित रखना है और इसके लिए हमें इस शराब की दुकान को बंद कराना होगा।'
महिलाओं ने इस मामले को लेकर स्थानीय प्रशासन और पुलिस से जल्द कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा, 'अगर हमारी आवाज नहीं सुनी गई, तो हम आंदोलन को और तेज करेंगे।' इस मामले की गंभीरता को देखते हुए अब इलाके के सामाजिक संगठनों ने भी महिलाओं की मांग का समर्थन करते हुए प्रशासन से उचित कार्रवाई की अपील की है।