सोनभद्र: राशन का गेंहू मिलने से इलाके में मचा हड़कंप, जानिए पूरा मामला

यूपी के सोनभद्र में योजना में कार्ड धारकों को मिलने वाले गेहूं में बड़ा घोटाला सामने आया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 20 September 2024, 5:06 PM IST
google-preferred

सोनभद्र: जनपद के विकास खण्ड बभनी (Development Block Babhani) के दर्जनों सरकारी राशन की दुकानों (Ration Shops )पर कार्ड धारकों (Card Holders) को वितरित किये गये गेहूं में मिट्टी की बड़ी मात्रा मिली। राशन के गेहूं (Wheat) में मिट्टी (Soil) मिलने से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है और लोगों में भारी आक्रोश है।

मामले से जुड़ा एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा। वीडियो देखकर लोग सरकारी तंत्र को कोश रहे हैं। कई लोगों ने कोटेदार (Quota holder) पर घोटाले का आरोप लगाया है।

लोगों का आरोप है कि भाजपा राज्य में कॉमिशन खोरी पर अंकुश लगाने की कोशिश भरपूर की जा रही है। लेकिन किसी न किसी तरह से जनता को ठगने का उपाय निकाल ही लिया जा रहा है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार प्रधानमंत्री योजना के तहत गरीबों को बंटने वाले गेंहू में मिट्टी मिलाकर लोगों को दिया जा रहा है। ग्रामीणों के अलावा पोषाहार के तहत स्कूल के बच्चों के लिए भी यही गेंहू सप्लाई हो रहा है। जो बच्चें  देश का भविष्य है उनको मिट्टी वाली गेहूं पोषाहार के रूप में खिलाई जा रही है। 

गेहूं में मिट्टी की मिलावट

दर्जनों गांवों से मिल रही शिकायत
बता दे कि विकास खण्ड बभनी के असनहर संवरा, घघरी, बभनी, बड़होर सहित दर्जनों गांवों में सरकारी राशन दुकानों में कार्डधारको को मिट्टी मिला गेहूं वितरित होने की शिकायत मिली है। 

मामले में जानकारी देते कोटेदार 

राशन लेने दुकानों पर पहुंचे ओम प्रकाश तिवारी ने कहा इस घोटाले  की शिकायत मुख्य मंत्री पोर्टल पर करेंगे। 

कोटेदार का बयान
सरकारी राशन दुकानदार गणेश कुमार गुप्ता का कहना है जिस तरह का राशन सप्लाई होगा वही कार्डधारकों में बांटा जायेगा। ग्रामीणों ने बताया कि दस किलो राशन में डेढ़ किलो तक मिट्टी व बजरी पाई गई है। 

वही एस.एम.आई परवेज आलम खान ने फोन बताया कि गेहूं में मिट्टी मिलावट शिकायत मिली है। जांच कर गेहूं को बदल दिया जाएगा।

मामले की ओम प्रकाश तिवारी, उमेश चन्द्र पाण्डेय, कृपाल, श्याम लाल, रमेश, दिनेश, सुरेन्द्र कुमार, छोटेलाल, लाल बहादुर समेत कई ग्रामीणों ने जिलाधिकारी का ध्यान आकर्षित कराते हुए दोषियों पर बड़ी कारवाई की मांग की है।