

यूपी के सोनभद्र में ट्रेन के इंजन की टक्कर से एक महिला की मौत होने का मामला सामने आया है। वहीं महिला की मौत के बाद हड़कंप मच गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
सोनभद्र: रेणुकूट पुलिस चौकी क्षेत्र के हाईटेक रेलवे क्रॉसिंग के समीप शनिवार की दोपहर एक महिला की ट्रेन के धक्के से मौत हो गई। मृतक महिला कान में ईयरफोन लगाकर पटरी के रास्ते अपने सिलाई केंद्र जा रही थी।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार नगर के मुर्धवा में स्थित हाईटेक रेलवे क्रॉसिंग के समीप रहने वाली पूजा सिंह (35) वर्ष पत्नी सुलेख कुमार सिंह मूल रूप से गोरखपुर की रहने वाली थी। वह बीते कई वर्षों से मुर्धवा में किराए के मकान में रहती थी और एक सिलाई केंद्र पर सिलाई सिखाती थी।
शनिवार की दोपहर लगभग 11 बजे वह अपने आवास से सिलाई केंद्र की ओर जा रही थी। इस दौरान रेलवे क्रॉसिंग से उसने रेल पटरी पड़कर अपने सिलाई केंद्र की तरफ बढ़ने लगी और उसने कान में ईयरफोन भी लगाया था। महिला जब उधर से गुजर रही थी तो रेलवे क्रॉसिंग बंद था और एक पटरी से एक ट्रेन के जाने के बाद वह दूसरी पटरी पकड़ कर जाने लगी।
महिला को अंदाजा था कि ट्रेन चली गई अब दूसरी ट्रेन नहीं आएगी। मगर दूसरी पटरी से एक खाली इंजन आई और उसे धक्का मार दिया जिससे महिला की वहीं मौत हो गई।
मृतक महिला का पति उड़ीसा में नौकरी करता है और महिला नगर में अपने दो बच्चों के साथ रहती थी। मृतका के एक लड़का व एक लड़की है जो अभी छोटे हैं। सूचना पाकर चौकी पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
No related posts found.