सोनभद्र: खोदकर निकाली गई दफनाई लाश, किशोरी ने जहर खाकर किया था सुसाइड

सोनभद्र के चोपन थाना क्षेत्र में एक दफनाई गई किशोरी की लाश को खोदकर निकाला गया। पिता के अनुरोध पर नाबालिग किशोरी के दफनाए शव को मंगलवार शाम मजिस्ट्रेट और थाना प्रभारी चोपन की मौजूदगी में निकलवाने की कार्रवाई हुई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Updated : 17 July 2024, 8:54 AM IST
google-preferred

सोनभद्र: चोपन थाना क्षेत्र में एक अलग ही तरह का मामला देखने को मिला, जहां पिता के अनुरोध पर नाबालिग किशोरी के दफनाए शव को मंगलवार शाम मजिस्ट्रेट और थाना प्रभारी चोपन की मौजूदगी में ज्योति पुत्री राजेंद्र उम्र 15 वर्ष के शव को पोस्टमार्टम के लिए निकालने की कार्रवाई हुई।

पिता राजेंद्र के अनुसार 13 जुलाई की रात पुत्री की तबियत अचानक खराब हुई। उसके मुंह से झाग निकल रहा था। जिसके बाद पुत्री को चोपन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोपन ले गये। जहां डॉक्टर ने स्थिति नाजुक देखकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहां पहुंचने पर स्टाफ भर्ती करने में हिला-हवाली करने लगे और न तो ईलाज कर रहे थें और न ही कुछ बता रहे थे कुछ समय बाद ही पुत्री को मृत घोषित कर दिया। पिता का कहना है कि समय रहते यदि प्रार्थी की पुत्री का प्राथमिक उपचार किया गया होता तो उसे बचाया जा सकता था।

नाबालिग होने के कारण परिवार के अन्य सदस्यों के सलाह मशविरा करके शव को मिट्टी में दफना दिया। घर आने पर 14 जुलाई को पुत्री के कमरे की सफाई के दौरान एक मोबाइल मिला। जिसमे घर के पास रहने वाले एक लडके से बातचीत के सम्बन्ध में साक्ष्य मिले और यह भी पता चला कि तबियत खराब होने के पहले तक मेरी लड़की उस लड़के से बातचीत की थी। पिता राजेंद्र को विश्वास है कि उनकी पुत्री और उस लड़के के बीच कुछ एसी बातचीत हुई जिसकी वजह से पुत्री ने जहर खा लिया है। इसकी प्रमाणिकता बिना पोस्टमार्टम कराए संभव नहीं है। 

पिता राजेंद्र ने पुलिस अधीक्षक सोनभद्र से दफनायें गये शव को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम कराने व उचित कार्यवाही की मांग की थी। संज्ञान में आते ही पुलिस अधीक्षक सोनभद्र ने प्रकरण को संज्ञान में लिया मंगलवार दिनांक 16 जुलाई को जिला प्रशासन के निर्देश के बाद उप जिलाधिकारी/मजिस्ट्रेट ओबरा विवेक कुमार सिंह की मौजूदगी में दफनाये शव को पोस्टमार्टम भेजनें के लिए निकलवाया गया मौके पर प्रभारी निरिक्षक चोपन विजय कुमार चौरसिया मय फ़ोर्स, क्षेत्रीय लेखपाल चन्दन शर्मा, लड़की के पिता राजेंद्र भाई रवि कुमार अन्य ग्रामीण लोग मौजूद रहे। शव को निकलवाकर कागजी कार्यवाही करते हुए पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार वही एसडीएम ओबरा विवेक कुमार सिंह ने बताया कि परिजनों द्वारा मौत का कारण स्पष्ट नहीं होने पर पोस्टमार्टम कराने की बात पर जांच की मांग की थी। जांच के लिए शव को निकाल कर पोस्टमार्टम कराया जाएगा कि मौत की वजह क्या थी। प्राकृतिक मौत थी कि ज़हर या जानवर के काटने से मौत हुई थी।

Published : 
  • 17 July 2024, 8:54 AM IST

Advertisement
Advertisement