सोनभद्र: स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यपार, SDM ने मारा छापा, देखिये पूरा मामला
सोनभद्र में स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यपार की शिकायत पर एसडीएम ने छापा मारा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

सोनभद्र: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र से स्पा सेंटर में छापेमारी का मामला सामने आया हैं। स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यपार की शिकायत पर एसडीएम ने सोमवार को छापेमारी की।
ओबरा थाना क्षेत्र के गजराज नगर मे एड स्पा एंड सर्विसेज नाम से स्पा सेंटर चलाया जा रहा था। ओबरा एसडीएम विवेक कुमार और नायब तहसीलदार रजनीश यादव की टीम ने की छापेमारी से इलाके में अचानक हड़कंप मच गया। छापेमारी के दौरान सपा सेंटर पर लोगों की भारी भीड़ भी देखने को मिली।
यह भी पढ़ें |
सोनभद्र: जल निकासी की समस्या ग्रामीणों के लिए बनी परेशानी, अधिकारी मौन
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एसडीएम विवेक कुमार ने बताया छापेमारी के दौरान स्पा सेंटर में गलत काम होने का कोई सबूत नहीं मिला। स्पा सेंटर का रजिस्ट्रेशन न होने की वजह से सेंटर को सील कर दिया गया हैं। सेंटर पर मिले वाहन और फोन के माध्यम से रिकॉर्ड निकालने की कोशिश जारी है अगर गलत काम को कोई सबूत मिला तो कानूनी कार्रवाई होगी। स्पा सेंटर में मौजूद दो लोगों को हिरासत मे लेकर पुलिस अपने साथ ले गयी।
वहीं चर्चा यह भी है कि छापेमारी की सूचना पहले मिलते ही संचालक सतर्क हो गया था।
यह भी पढ़ें |
सोनभद्र: गमछे के सहारे पेड़ पर लटकता मिला युवक का शव, परिजनों में कोहराम