सोनभद्र: कारोबारी दंपती की हत्या मामले की पुलिस ने सुलझायी गुत्थी

यूपी के सोनभद्र में व्यवसायी दंपती की निर्मम हत्या का पुलिस ने पर्दाफाश कर लिया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 18 August 2024, 6:31 PM IST
google-preferred

सोनभद्र: जनपद के राबर्ट्सगंज कोतवाली के धर्मशाला मोड़ के पास बीती 10 अगस्त की सुबह व्यवसायी धर्मेंद्र पटेल व उनकी पत्नी की निर्मम तरीके से हत्या (Murder) मामले का पुलिस (Police) ने खुलासा (Exposed) कर दिया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार  पुलिस ने बताया कि हत्या की मुख्य वजह पैसों की लेनदेन में हुआ विवाद व्यवसायी दंपती (Business couple) की हत्या का मुख्य कारण बना। हत्या का मुख्य आरोपी कुंदन पटेल मृतक का रिश्तेदार है। उसने ही अन्य दो साथियों के साथ मिलकर व्यवसायी और उनकी पत्नी की निर्मम हत्या कर वारदात और लूट की घटना को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गया । 

मामले का खुलाशा करते एसपी

पैसों का लेन-देन हत्या की मुख्य वजह
हत्या करने के पीछे की मुख्य वजह यह थी कि जो आरोपियों ने  ब्याज पर कारोबारी धर्मेंद्र पटेल से पैसा लिया था। प्रत्येक आरोपी ने  4 लाख से ज्यादा उधार लिया हुआ था। जिसे वापस करने में वे सक्षम नहीं थे। पैसे वापस ने करना  पड़े इसके लिए उन्होंने हत्या की जघन्य वारदात को अंजाम दिया।

1 महीने पहले रची गई हत्या की साजिश
पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह ने बताया कि सोनभद्र में 10 अगस्त को कारोबारी  धर्मेंद्र पटेल की चाकू से घोप कर पहले हत्या की गई और उसके बाद पत्नी मंजू पटेल की हत्या कर दी गई। पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु की। इस दौरान पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी और तीन अभियुक्तों कुंदन पटेल, नागेंद्र पटेल और लवकुश की गिरफ्तारी की गई। मैटेरियल्स व्यवसायी की हत्या की प्लानिंग 1 महीने पहले से की जा रही थी।

तीनों सोनभद्र के ही रहने वाले हैं। मृतक के रिश्ते में साला का लड़का लगने वाले कुंदन पटेल ने मृतक से चार लाख रुपया ब्याज पर लिया और साथियों को भी 4 लाख रुपये ब्याज पर दिलवाया था। पैसा वापस न करना पड़े इसको लेकर के प्लानिंग बनाई। घर में रखा हुआ पैसा और सोना भी लूट लेने की मंशा से भी हत्या की घटना को अंजाम दिया गया। 

दो आरोपियों पर  कई मुकदमे दर्ज
पकड़े गए आरोपी नागेंद्र और लवकुश के ऊपर पहले से ही सोनभद्र और मिर्ज़ापुर में कई धाराओं में मुकदमे दर्ज है। पुलिस की मुठभेड़ भी एक व्यक्ति के साथ हुई है। गिरफ्तारी के डर से कुंदन नमक व्यक्ति द्वारा पुलिस के ऊपर फायरिंग की गई जिसमें एक दरोगा घायल हुए हैं और जवाबी कार्रवाई में कुंदन पटेल के पैर में गोली लगी है। जिसका इलाज बनारस में चल रहा है। 

पुलिस ने बताया कि घटना के बाबत अभी और भी जांच की जा रही है।