Sonbhadra News: जच्चा-बच्चा की मौत के बाद हुआ बवाल, पुलिस के आश्वासन के बाद शांत हुआ मामला
यूपी के सोनभद्र में जच्चा-बच्चा की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा काटा है। ज्यादा जानकारी के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट
सोनभद्र: जिले के दुद्धी में संचालित प्रेरणा हॉस्पिटल में सोमवार की रात्रि जच्चा-बच्चा की मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों ने हंगामा खड़ा कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर मामला शांत कराया।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: सोनभद्र में करेंट की चपेट में आने से बच्चे की मौत, परिवार में छाया मातम
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार सोमवार की शाम करीब 6 बजे प्रेरणा हॉस्पिटल में गर्भवती महिला को भर्ती कराया गया था। देर रात करीब ग्यारह बजे प्रसव के दौरान ही नवजात शिशु की मौत हो गई। नवजात की मौत की खबर सुनकर परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई। आरोप है कि हॉस्पिटल संचालक द्वारा दबाव देकर नवजात शिशु के शव को हॉस्पिटल से सौ मीटर की दूरी पर लौआ नदी किनारे दफना दिया गया।
यह भी पढ़ें |
Crime in UP: सोनभद्र में कलयुगी बेटे ने मां को उतारा मौत के घाट
मंगलवार की तड़के सुबह करीब चार बजे प्रसूता संगीता देवी (23) पत्नी सोनू निवासी बहेराडोल कुशवहाटोला की भी मौत हो गई। महिला की मौत पर परिजन भड़क गए। परिजनों ने हॉस्पिटल के बाहर जमकर हंगामा किया। घंटों हंगामे के बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने परिजनों को कानूनी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।