सोनभद्र: विद्यालय में बच्चों को नहीं मिल रही मूलभूत सुविधाएं, खंड शिक्षा अधिकारी ने कही बड़ी बात

यूपी के सोनभद्र में विद्यालय में बच्चों को जमीन पर बैठकर पढ़ने के साथ कई अन्य सुविधा नहीं मिल रही है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Updated : 8 July 2024, 5:18 PM IST
google-preferred

सोनभद्र: ओबरा स्थित प्राथमिक विद्यालय बिल्ली द्वितीय में बच्चों को बैठने के लिए डेस्क व पीने के पानी की सुविधा नहीं मिल पा रही है। इस कारण बच्चों को बरसात व सर्दी के मौसम में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं विद्यालय में सफाई ना होने के कारण बच्चों के बीमार पड़ने का डर बना रहता है। वहीं खंड शिक्षा अधिकारी ने जल्द बेंच उपलब्ध कराने की बात कही है। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार सोनभद्र में ज्यादातर विद्यालयों में छात्रों को आज भी मूलभूत सुविधा नहीं मिल पा रही है। जिसका प्रतिकूल असर मिशन गुणवत्ता शिक्षा पर पड़ रहा है। ओबरा स्थित प्राथमिक विद्यालय बिल्ली द्वितीय में ऐसा ही नजारा देखने को मिला जहां बच्चें जमीन पर बैठकर पढ़ने को मजबूर हैं। ठण्ड हो या गर्मी या फिर हो बरसात कोई भी मौसम हो ब्रेंच डेस्क न होने की वजह से छोटे-छोटे बच्चें निचे जमीन पर दरी बिछा कर बैठकर पढ़ाई करते हैं।

बच्चें जमीन पर बैठने से गर्मी व अन्य मौसम में वे ठीक ढ़ग से पढ़ नहीं पाते हैं और तो और विद्यालय में बच्चों को पीने हेतु आरओ स्वच्छ जल की व्यवस्था नहीं हैं। शौचालय की छत नहीं हैं। विद्यालय में साफ-सफाई के लिए सफाई कर्मचारी की ड्यूटी भी लगाई जानी चाहिए जो अभी तक नगर पंचायत के सफाई कर्मचारियों के भरोसे ही है।

कई अभिभावक सुविधाओं की कमी के कारण अपने बच्चों का दाखिला सरकारी विद्यालय में इसी कारण नहीं कराते, क्योंकि बच्चों को मूलभूत सुविधाओं से वंचित रखा जाता है।  ऐसे में यह सवाल उठता है कि क्या इसी व्यवस्था से सरकारी विद्यालयों की शिक्षा में सुधर हो पायेगा। शासन स्तर से मांग की गई है कि विद्यालय में बच्चों के अच्छे भविष्य के लिए वो सुविधाएं दी जाए जो उनका अधिकार हैं। वहीं खण्ड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि मिली शिकायत पर संज्ञान लिया जाएगा और जल्द ही बेंच की सुविधा दी जाएगी। 

Published : 
  • 8 July 2024, 5:18 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement