सोनभद्र: इंजेक्शन लगाने से बच्चे की मौत, झोलाछाप डॉक्टर गिरफ्तार

यूपी के सोनभद्र में सोमवार को झोलाछाप डॉक्टर के इंजेक्शन लगाने से एक नाबालिग बच्चे की मौत का मामला सामने आया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 23 December 2024, 10:03 AM IST
google-preferred

सोनभद्र: यूपी के सोनभद्र में झोलाछाप डॉक्टर के इंजेक्शन से एक नाबालिग की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कथित डाक्टर को गिरफ्तार कर लिया है। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मामला बीजापुर पुलिस स्टेशन के पिंडारी गांव की है। 

जानकारी के अनुसार पिंडारी गांव के एक 8 साल के नाबालिग को खलने के दौरान मामूली चोट आई थी, जिसके इलाज के दौरान झोलाछाप डॉक्टर ने उसे इंजेक्शन लगा दिया जिससे बच्चे की मौत हो गई । 

झोलाछाप डॉक्टर के इंजेक्शन से बच्चे की मौत

पुलिस ने बताया कि एक झोलाछाप डॉक्टर को गिरफ्तार किया है। झोलाछाप डॉक्टर पर आरोप है कि उसने 8 साल के लड़के को इंजेक्शन लगाया था, जिससे कथित तौर पर लड़के की मौत हो गई थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

पुलिस ने बताया कि आरोपी डॉक्टर बिना पंजीकरण और बिना मेडिकल डिग्री के क्लीनिक चला रहा था और उसके द्वारा दिए गए इंजेक्शन के कारण ही बच्चे की मौत हुई है। पुलिस ने धोखाधड़ी और गैर इरादतन मामले में मामला दर्ज कर दिया है।