सोनभद्र: प्रेमजाल में फंसाकर युवती को बेचा, पुलिस ने दबोचे सात आरोपी
सोनभद्र के पन्नूगंज में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां प्रेम जाल में फंसाकर एक नाबालिक को राजस्थान निवासी को बेच कर शादी करा दी जाती है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़़ की पूरी रिपोर्ट
सोनभद्र: जनपद के पन्नूगंज में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां प्रेम जाल में फंसाकर एक नाबालिक को राजस्थान निवासी को बेच कर शादी करा दी जाती है। वो भी महिला दलाल के ज़रिए।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मामले का खुलासा तब हुआ जब नाबालिक के पिता द्वारा लड़की की गायब होने की सूचना थाने में दर्ज कराई थी। जिसके बाद पुलिस एक्टिव हुई और कुछ ही दिनों में नाबालिक लड़की को खोज निकाला। जांच के बाद पुलिस को भी हैरान कर देने वाला मामला संज्ञान में आया। पुलिस ने नाबालिक को बेचने और जबर्दस्ती शादी कराने के मामले में आपराधिक गतिविधियों में लिप्त सातों आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
यह भी पढ़ें |
अयोध्या: हैदरगंज थाना प्रभारी के खिलाफ परिजनों ने दिया धरना, आरोपी शिक्षक गिरफ्तार
पुलिस ने किया खुलासा
एडिशनल एसपी ऑपरेशन त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी ने बताया कि 28 नवंबर 2024 को पन्नूगंज थाना पर एक नाबालिक लड़की के गायब होने का मुकदमा पंजीकृत हुआ था। 22 दिसंबर को पीड़िता की बरामदगी हुई। पूछताछ में ये बात सामने आई कि पीड़िता से मोबाईल के संपर्क में संदीप और महेंद्र थे और दोनों पीड़िता को लेकर अपने गांव सिल्थम आए थे। जहां इन्होंने 4 दिनों तक पीड़िता को रखा। 1 दिसंबर को पीड़िता को थाना चोपन निवासी सच्चिदानंद पांडेय और विमला देवी को हैंडोवर कर दिया।
यह भी पढ़ें |
मैनपुरी: पुलिस और वन विभाग की टीम को बड़ी सफलता, कछुआ तस्करी का पर्दाफाश
पकड़ी गई महिला आरोपी विमला देवी ने अपनी लड़की का शादी पहले ही राजस्थान में कर रखी है। वहां वो लगातार संपर्क में थी। विमला देवी ने कमलेश जाट और विक्रम चन्द्र सैनी को बुलाया और उनके हाथों लड़की को 90 हजार रुपए में बेच दिया। जहां कमलेश जाट ने विक्रम चन्द्र सैनी से लड़की की शादी करा दी। पूरे घटनाक्रम में शामिल सभी सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है। संदीप से 30 हज़ार विमला देवी से 34 हज़ार बरामद किए गए हैं। सभी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है। आगे की विवेचना जारी है।