उत्तराखंड में शहीद सैनिकों के जन्मस्थान से मिट्टी दिल्ली ले जाई गई

राष्ट्रव्यापी अभियान ‘मेरी माटी, मेरा देश’ के हिस्से के रूप में स्वयंसेवियों का एक समूह कलश में उत्तराखंड के शहीद सैनिकों के जन्मस्थानों से मिट्टी और पौधे लेकर रविवार को दिल्ली पहुंच गया। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 29 October 2023, 5:49 PM IST
google-preferred

देहरादून:  राष्ट्रव्यापी अभियान 'मेरी माटी, मेरा देश' के हिस्से के रूप में स्वयंसेवियों का एक समूह कलश में उत्तराखंड के शहीद सैनिकों के जन्मस्थानों से मिट्टी और पौधे लेकर रविवार को दिल्ली पहुंच गया। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई।

दिल्ली में उत्तराखंड सरकार के प्रतिनिधियों और उनके स्थानीय आयुक्त अजय मिश्रा ने धार्मिक अनुष्ठानों के बीच समूह की अगवानी की।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक उत्तराखंड के 101 नगर निकायों से 190 से ज्यादा स्वयंसेवी और नेहरु युवा केंद्र के 166 स्वंयसेवी इस 'अमृत कलश यात्रा' में हिस्सा ले रहे हैं।

विज्ञप्ति के मुताबिक, देशभर में 'मेरी माटी, मेरा देश' अभियान के तहत अपनी मातृभूमि के लिए प्राणों की आहूति देने वाले सैनिकों के जन्मस्थानों से मिट्टी एकत्र की जा रही है।

विज्ञप्ति में बताया गया है कि देश के अलग-अलग स्थानों से 7‍,500 कलश में लाई गई मिट्टी से दिल्ली के राष्ट्रीय युद्ध स्मारक के समीप एक अमृत वाटिका का निर्माण किया जाएगा और वहां पौधे लगाए जाएंगे।

 

Published : 
  • 29 October 2023, 5:49 PM IST

Related News

No related posts found.