ठूठीबारी के कुख्यात अपराधी की कुशीनगर तक थी दहशत, जानिये कैसे दबोचा पुलिस ने

महराजगंज जनपद के ठूठीबारी थाने का कुख्यात अपराधी पुलिस शिकंजे में आखिरकार फंस ही गया। एसपी के निर्देश पर ठूठीबारी थाने की पुलिस के अलावा एसओजी, स्वाट टीम ने छापेमारी की। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 10 November 2024, 7:18 PM IST
google-preferred

ठूठीबारी (महराजगंज): ठूठीबारी थाने के एक कुख्यात अपराधी की हनक महराजगंज के अलावा कुशीनगर जनपद में भी थी। इसको लेकर एसपी ने ठूठीबारी थाने के अलावा इसकी गिरफ्तारी के लिए एसओजी व स्वाट टीम को निर्देशित किया था।

टीम ने रणनीति बनाकर आज गडौरा चीनी मिल के पास घेराबंदी कर इस कुख्यात अपराधी को धर दबोचा। विधिक कार्यवाही के बाद इसे जेल की सलाखों के पीछे भेजा गया है। 

पुलिस ने किया गिरफ्तार
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार अभियुक्त सुरेंद्र कुमार दूबे उर्फ मनोज (60 वर्ष) पुत्र दुर्गा निवासी गडौरा थाना ठूठीबारी हाल पता सिंदुरिया को पुलिस टीम ने गडौरा चीनी मिल के पास से गिरफ्तार किया है।

इस अभियुक्त पर मुकदमा संख्या 168/24 धारा 179, 180 का अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा गया है। 

अभियुक्त का आपराधिक इतिहास
अभियुक्त सुरेंद्र कुमार दूबे पर मु0अ0सं0 284/01 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना कोतवाली पड़रौना जनपद कुशीनगर,  मु0अ0सं0 650/02 धारा 419, 420, 489 (क), (ख), (ग) व 5 फेरा एक्ट व 3(1) गैगेस्टर एक्ट थाना कोतवाली जनपद महराजगंज, एनसीआर नं0 120/15 धारा 323, 504 थाना कोतवाली जनपद महराजगंज, मु0अ0सं0 79/2022 धारा 147, 148, 323, 325, 504, 506 थाना सिंदुरिया महराजगंज, मु0अ0सं0 0241/2006 धारा 419, 419, 420, 420 थाना बरगदवा, जनपद महराजगंज, मु0अ0सं0 168/24 धारा 179,180 भा0न्या0सं0 थाना ठूठीबारी पर भी  केस दर्ज है।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम 
गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम में योगेन्द्र कुमार थानाध्यक्ष थाना ठूठीबारी, उपनिरीक्षक योगेश सिंह एसओजी प्रभारी मय टीम, उपनिरीक्षक अखिलेश सिंह स्वाट टीम प्रभारी मय टीम, उपनिरीक्षक दिव्य प्रकाश थाना ठूठीबारी आदि मौजूद रहे।