Smuggling at Lucknow Airport: लखनऊ एयरपोर्ट पर 3 किलो सोना और विदेशी करेंसी पकड़ी , 6 लोग गिरफ्तार
लखनऊ एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी करने वाले दो यात्रियों समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
लखनऊ: एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी करने वाले दो यात्रियों समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। डायरेक्ट्रेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलीजेंस की लखनऊ यूनिट ने गिरफ्तार किए गए तस्करों के पास से 3 किलो विदेशी मूल्य की तस्करी का सोना जब्त किया है।
2 लाख से ज्यादा के अमेरिकी डॉलर जब्त
यह भी पढ़ें |
दिल्ली एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी के आरोप में थाइलैंड का एक नागरिक गिरफ्तार
जानकारी मुताबिक, पकड़े गए आरोपियों में दो यात्रियों के अलावा दो ग्राउंड स्टाफ, एक मास्टरमाइंड व एक अन्य व्यक्ति शामिल है। जब्त किए गए सोने की कीमत 2 लाख 13 हजार अमेरिकी डॉलर बताई जा रही है।
कुल 3.96 करोड़ रुपये जब्त
यह भी पढ़ें |
Mumbai Airport: मुंबई एयरपोर्ट पर बरामद हुआ करोड़ों रुपये का सोना, 11 विदेशी गिरफ्तार
डीआरआई के अधिकारियों ने बताया कि इन लोगों के पास से सोना और विदेशी करेंसी मिलाकर लगभग 3.96 करोड़ रुपये जब्त किए गए हैं। गिरफ्तार किए गए 6 आरोपियों को सीमा शुल्क अधिनियम 1962 की धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है। बरामद की गई विदेशी करेंसी में 6440 रुपए थाई बाट शामिल है।