चिमनी से निकला धुआं, तो होटल के आगे इकट्ठा हो गए लोग, जानें पूरा माजरा

दक्षिण मुंबई में 34 मंजिला एक आलीशान होटल की सबसे ऊपरी मंजिल से धुआं निकलते देख रविवार को एक पैदल यात्री ने शोर मचाया। हालांकि, एक अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि होटल में आग नहीं लगी थी, बल्कि तकनीकी खराबी के कारण छत पर लगी चिमनी से धुआं निकल रहा था। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 18 June 2023, 3:27 PM IST
google-preferred

मुंबई: दक्षिण मुंबई में 34 मंजिला एक आलीशान होटल की सबसे ऊपरी मंजिल से धुआं निकलते देख रविवार को एक पैदल यात्री ने शोर मचाया। हालांकि, एक अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि होटल में आग नहीं लगी थी, बल्कि तकनीकी खराबी के कारण छत पर लगी चिमनी से धुआं निकल रहा था।

अधिकारी के मुताबिक, एक व्यक्ति ने नरीमन प्वाइंट स्थित ट्राइडेंट होटल से धुआं निकलता देखा और सुबह करीब आठ बजकर 20 मिनट पर अग्निशमन विभाग को इसकी सूचना मिली, जिसके बाद दमकल की एक गाड़ी और एक जंबो टैंकर को मौके पर भेजा गया।

उन्होंने बताया कि दमकलकर्मियों ने मौके पर पहुंचने के बाद पाया कि होटल में रखे ट्यूब बॉयलर में तकनीकी खराबी के कारण इमारत की छत पर लगी चिमनी से धुआं निकल रहा था।

अधिकारी ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि अग्निशमन दल ने होटल के अधिकारियों से पूछताछ की और परिसर का पूरी तरह से निरीक्षण किया, लेकिन वहां आग नहीं लगी थी।

उन्होंने बताया कि राहगीर द्वारा 'अच्छी मंशा से लेकिन गलत संदेश' दिया गया।

Published :