टेस्ट क्रिकेट की बैटिंग सनसनी बनें Kamindu Mendis, रिकॉर्डस का लगाया अंबार

डीएन ब्यूरो

श्रीलंका क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज कमिंदु मेंडिस ने श्रीलंका बनाम न्यूजीलैंड मैच में 182 रन की नाबाद पारी खेलकर इतिहास रच दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

कमिंदु मेंडिस का हल्ला बोल
कमिंदु मेंडिस का हल्ला बोल


नई दिल्ली: श्रीलंका क्रिकेट टीम के 25 वर्षीय बल्लेबाज कमिंदु मेंडिस (Kamindu Mendis) का बल्ला टेस्ट क्रिकेट में रुकने का नाम नहीं ले रहा है। कमिंदु ने श्रीलंका बनाम न्यूजीलैंड (Sri Lanka vs New Zealand) मैच के पहले दिन फिफ्टी जड़ते हुए लगातार आठ टेस्ट की 9 पारियों में 50 रन से ज्यादा रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था। 

वहीं इस मुकाबले के दूसरे दिन फिफ्टी को शतक में तब्दील करते हुए शुरुआती 13 टेस्ट पारियों में 5वां शतक लगाकर महान बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन (Don Bradman) की बराबरी भी की। इसके साथ ही कमिंदु मेंडिस वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप इतिहास में सबसे तेज एक हजार रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं।

डबल सेंचुरी से चूके कमिंदु 

यह भी पढ़ें | Kamindu Mendis ने सेंचुरी लगाकर मचाई तबाही, महान बल्लेबाज की बराबरी की

श्रीलंका (Sri Lanka)  ने अपनी पहली पारी 602 रन के स्कोर पर घोषित की। इस तरह कमिंदु इस मुकाबले में दोहरा शतक लगाने से रह गए और 182 रन की नाबाद पारी खेलकर उन्हें वापस पवेलियन लौटना पड़ा। इसके साथ ही उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में दूसरे सबसे तेज एक हजार रन (Fastest 1000 Runs in Test) पूरे करने के रिकॉर्ड के मामले में भी सर डॉन ब्रैडमैन की बराबरी की। दोनों ने ये उपलब्धि 13वीं पारी में हासिल की थी।

टेस्ट में सबसे तेज 1000 रन

टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सबसे तेज एक हजार रन बनाने का यह रिकॉर्ड इंग्लैंड के हरबर्ट सुटक्लिफ (Herbert Sutcliffe) और वेस्टइंडीज के इवर्टन वीक्स (Everton Weekes) के नाम दर्ज है। इन दोनों खिलाड़ियों ने अपने करियर की 12वीं टेस्ट पारी में ये उपलब्धि हासिल की थी। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) इतिहास में सबसे तेज एक हजार रन बनाने का रिकॉर्ड कमिंदु मेंडिस के नाम दर्ज हो गया है।

यह भी पढ़ें | Prabath Jayasuriya ने गेंद से मचाया तहलका, फॉलोऑन खेलने पर मजबूर कीवी

अबतक का प्रदर्शन रहा है शानदार

कमिंदु मेंडिस ने अबतक सिर्फ 8 टेस्ट ही खेले हैं। जिसमें उन्होंने 13 पारियों में 2 बार नाबाद रहते हुए 91.27 के औसत से 1004 रन बना लिए हैं। इसमें 5 शतक और 4 अर्धशतक शामिल हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 182 रन रहा है।

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/










संबंधित समाचार