दिल्ली के कंझावला मामले में पुलिस ने छठे आरोपी को किया गिरफ्तार
राष्ट्रीय राजधानी के कंझावला मामले में पुलिस ने छठे आरोपी आशुतोष को किया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
नयी दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी के कंझावला मामले में पुलिस ने छठे आरोपी आशुतोष को गिरफ्तार किया है।पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान आशुतोष के तौर पर की है। वह इस मामले में गिरफ्तार किया गया छठा व्यक्ति है।
इससे पहले इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जो पुलिस हिरासत में हैं।विशेष पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) सागर प्रीत हुड्डा ने कहा, “सुल्तानपुरी मामले में छठे आरोपी आशुतोष को गिरफ्तार किया गया है, उसने पुलिस को गलत जानकारी दी थी। मामले की जांच की जा रही है।”इस मामले में पहले गिरफ्तार किए गए पांचों आरोपियों ने कथित तौर पर आशुतोष से कार ली थी।
पुलिस ने गुुरुवार को बताया था कि वह दो संदिग्धों की तलाश कर रही है, जो कथित तौर पर पांचों आरोपियों को बचाने में शामिल थे।श्री हुडा ने कहा, “अठारह टीमें सभी पहलुओं पर मामले की जांच कर रही हैं।
यह भी पढ़ें |
बालासोर ट्रेन दुर्घटना मामले में सीबीआई ने तीन रेलकर्मियों को गिरफ्तार किया
यह भी पढ़ें: दिल्ली में 15 साल के किशोर की चाकुओं से गोदकर निर्मम हत्या
टीमों ने घटनास्थल का मुआयना किया है और शव का पोस्टमार्टम किया गया है। पांचों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं और पूछताछ जारी है और जो भी नए सुराग सामने आएंगे उसकी तस्दीक की जा रही है।”विशेष पुलिस आयुक्त ने कहा कि पुलिस के पास इस बात के वैज्ञानिक सबूत हैं कि दीपक जिसने कार चलाने का दावा किया था, लेकिन वास्तव में कार अमित चला रहा था, जिसके पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं था।
उन्हाेंने कहा कि अब तक की जांच और कॉल डिटेल के अनुसार मृतका और चश्मदीद का आरोपियों से कोई संबंध नहीं है।पुलिस ने कहा इस घटना की प्रत्यक्षदर्शी निधि के दण्ड प्रक्रिया संहिता 164 के तहत बयान दर्ज किए गए हैं।
यह भी पढ़ें |
छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामले में बघेल को गिरफ्तार करें ईडी : आम आदमी पार्टी
हुडा ने पहले ही बताया था कि हत्या का मामला अभी तक नहीं बना है क्योंकि हत्या के लिए एक मकसद की जरूरत है लेकिन अब तक की जांच में कोई मकसद सामने नहीं आया है।उल्लेखनीय है कि दिल्ली पुलिस ने शहर के कंझावला इलाके में कार से युवती को टक्कर मारने के बाद वाहन से 12 किलोमीटर तक घसीटने से हुई मौत के मामले में अब तक छह आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।(वार्ता)