Crime in Delhi: दिल्ली में 15 साल के किशोर की चाकुओं से गोदकर निर्मम हत्या

राजधानी दिल्ली में अपराधों का सिलसिला जारी है। वेस्ट दिल्ली में एक युवक की बीती रात चाकुओं से गोदकर निर्मम हत्या कर दी गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 6 January 2023, 11:57 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में इन दिनों हर रोज अपराध की घटनाएं सामने आ रही है। वेस्‍ट दिल्ली के ख्याला थाना क्षेत्र में बीती रात गुरूवार को एक किशोर की चाकुओं से गोदकर निर्मम हत्या कर दी गई। बताया जाता है कि आसपास के युवकों ने ही हत्या की इस वारदात को अंजाम दिया। मामला प्रेम प्रेसंग को लेकर हुई हत्या का बताया जा रहा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। मामले की जांच जारी है। 

यह भी पढ़ें: दिल्ली हॉरर केस: अंजली को 14 किमी तक घसीटने वाले 5 आरोपियों को 4 दिन की पुलिस कस्टडी, कोर्ट ने बढ़ाई रिमांड

जानकारी के मुताबिक ख्याला थाना क्षेत्र में ख्याला नाले के पास गुरुवार को रात 8 बजे के आसपास कुछ लड़कों ने 15 साल के किशोर मोहम्‍मद शाहिद की पर कई बार चाकुओं से वार किये और उसे मौत के घाट उतार दिया। हत्या की वारदात को अंजाम देने क बाद आरोपी मौके से फरार हो गये।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम के साथ एडिशनल डीसीपी दिव्या. डी समेत एसएचओ आदि मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मृतक लड़के का शव कब्‍जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में सुरक्षित रखवा दिया है।

यह भी पढ़ें: महराजगंजः फरेंदा में दो घरों में चोरी के मामले में हवा में तीर चला रही पुलिस, 24 घंटे बाद भी हाथ खाली

इस मामले में मृतक लड़के के परिजनों ने एक लड़की का जिक्र भी किया है। इसके चलते मामले की जांच प्रेम प्रसंग के एंगल से भी की जा रही है। पुलिस ने इस मामले में कई टीमों का गठन भी किया है और आरोपियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।

फरार आरोपियों को को पकड़ने के पुलिस द्वारा कई जगहों पर छापेमारी की जा रही है। मामले में लोगों से पूछताछ और जांच जारी है।

Published : 
  • 6 January 2023, 11:57 AM IST

Related News

No related posts found.