दिल्ली हॉरर केस: अंजली को 14 किमी तक घसीटने वाले 5 आरोपियों को 4 दिन की पुलिस कस्टडी, कोर्ट ने बढ़ाई रिमांड

डीएन ब्यूरो

नये साल के मौके पर दिल्ली में स्कूटी सवार लड़की को 14 किलोमीटर तक घसीटकर मौत के घाट उतारने वाले कार सवार 5 आरोपियों की कोर्ट ने 4 दिन की पुलिस रिमांड बढ़ा दी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

पांचों आरोपियों की 4 दिन की पुलिस रिमांड बढ़ाई गई
पांचों आरोपियों की 4 दिन की पुलिस रिमांड बढ़ाई गई


नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में नये साल के मौके पर स्कूटी सवार अंजली को 14 किलोमीटर तक घसीटकर मौत के घाट उतारने वाले कार सवार आरोपियों को गुरूवार को कोर्ट में पेश किया गया। कंझावला इलाके के हुई इस घटना के आरोपितों को रोहिणी कोर्ट में वीडियो कॉंफ्रेंसिंग के जरिये पेश किया गया। कोर्ट ने आरोपितों की पुलिस रिमांड 4 दिन के लिये और बढ़ा दी है। 

यह भी पढ़ें: आक्रोशित भीड़ ने किया थाने का घेराव, आरोपितों को फांसी की मांग, पढ़िये लड़की को 4KM तक घसीटने की ये दर्दनाक कहानी

मामले को लेकर पिछली बार पुलिस की ओर से आरोपितों की 5 दिन की रिमांड की मांग की गई थी। लेकिन तब पुलिस को 3 ही दिन की रिमांड मिली थी। अब कोर्ट ने 4 दिन की रिमांड और बढ़ा दी है।

यह भी पढ़ें | Crime in Delhi: दिल्ली में लुटेरों ने तीन लोगों पर घोंपा चाकू, एक शख्स की मौत, दो घायल, जानिये पूरा वारदात

पुलिस ने कोर्ट को बताया कि मामले में आरोपितों से पूछताछ फिलहाल खत्म नहीं हुई है। इस केस में नये-नये खुलासे हो रहे हैं। इसलिए पुलिस ने रिमांड बढ़ाने की मांग की थी, जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया। इस मामले को लेकर रोहिणी कोर्ट में सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई।

यह भी पढ़ें: बेदर्द दिल्ली ने कहीं युवती को मारा चाकू, तो कहीं लड़की को तेजाब फेंकने की धमकी, पढ़िये डरावने क्राइम के ये किस्से

इस मामले में हर दिन नये खुलासे हो रहे हैं। पहले इस केस में केवल पांच आरोपी थे लेकिन गुरूवार को पुलिस ने खुलासा किया इस मामले में दो और आरोपी हैं। आरोपियों की संख्या बढ़कर अब 7 हो गई है। दो नये आरोपियों ने कार सवारों को बचाने की कोशिश की और पुलिस की जांच को भटकाने का प्रयास किया। 

यह भी पढ़ें | दिल्ली दंगोंं के दौरान हत्या के सात आरोपियों को कोर्ट ने दी जमानत, जानिये क्या रहा रिहाई का आधार

माना जा रहा है कि दिल्ली पुलिस गिरफ्तार युवकों का लाई डिटेक्टर टेस्ट करवा सकती है। हालांकि अभी ये तय नहीं किया गया है कि टेस्ट करवाना है या नहीं, क्योंकि इस टेस्ट के लिए पुलिस को कोर्ट से परमिशन लेनी पड़ती है।










संबंधित समाचार