यूपी पुलिस के पास नही है कोई जवाब.. कैसे वायरल हो रहे हैं रायबरेली जेल से एक के बाद एक वीडियो?

छोटे-छोटे गुडवर्क पर अपनी पीठ थपथपाने वाली यूपी पुलिस के अफसरों के पास इस बात का कोई माकूल जवाब नही है कि आखिर कैसे पिछले चार दिनों से लगातार रायबरेली की जेल से बड़े अपराधी रिवाल्वर के साथ एक के बाद एक वीडियो वायरल कर रहे हैं? डाइनामाइट न्यूज़ एक्सक्लूसिव..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 27 November 2018, 7:31 PM IST
google-preferred

लखनऊः छोटी-छोटी बातों पर गुड वर्क का ढिंढोरा पीटने वाली यूपी पुलिस रायबरेली जेल के भीतर से किये जा रहे वायरल वीडियो को लेकर बैकफुट पर है। नियमित ब्रीफिंग में पत्रकारों के सवालों का जवाब देने पहुंचे आईजी लोक शिकायत राजा श्रीवास्तव कोरम पूरा कर चलते बने।  

यह भी पढ़ेंः यूपी में अपराधियों के सिर चढ़कर बोल रहा है एसटीएफ का खौफ, क्यों जतायी शार्प शूटर अंशु दीक्षित ने अपने हत्या की आशंका?

 

उनके पास इस बात का कोई जवाब नही है कि कैसे जेल से वीडियो बन रहे हैं। इस बाबत सवाल दागे जाने पर राजा ने कहा कि ये जेल प्रशासन से जुड़ा मामला है.. उधर जब एडीजी (जेल) चन्द्र प्रकाश से इस बारे में पत्रकार सवाल पूछ रहे हैं तो वे इसे बदनाम करने की साजिश कहकर अपना पल्ला झाड़ ले रहे हैं।    

 

IG लोक शिकायत राजा श्रीवास्तव ने साधी चुप्पी

 

यह भी पढ़ेंः रायबरेली जेल से वायरल हुए वीडियो मामले में 6 अफसरों पर गिरी गाज

अब सवाल यह खड़ा होता है प्रदेश में लोगों की सुरक्षा का दावा करने वाली यूपी पुलिस कैसे जेल के अंदर बड़ी लापरवाही पर मौन साधे हुए है.. यह एक खतरनाक संकेत की ओर इशारा कर रहा है। लापरवाही भी ऐसी कि पुलिस की सह के नीचे ही कैदी जेल के अंदर मौज उड़ा रहे हैं और जब VIDEO वायरल हो गया तो पुलिस अधिकारी इससे अपना पल्ला झाड़ रहे हैं।