वडोदरा में भीषण सड़क हादसा, छह लोगों की मौत, 14 घायल

गुजरात में वडोदरा शहर के पाणीगेट क्षेत्र में मंगलवार को एक सड़क हादसे में तीन महिलाओं और एक बालक सहित छह लोगों की मौत हो गयी तथा 14 अन्य लोग घायल हो गए। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 18 October 2022, 4:26 PM IST
google-preferred

वडोदरा: गुजरात में वडोदरा शहर के पाणीगेट क्षेत्र में मंगलवार को एक सड़क हादसे में तीन महिलाओं और एक बालक सहित छह लोगों की मौत हो गयी तथा 14 अन्य लोग घायल हो गए।

पुलिस ने बताया कि कपुराई पुल के निकट आज तड़के ट्रेलर को ओवरटेक करते हुए एक निजी बस अनियंत्रित होकर ट्रेलर से टकरा गयी। हादसे में बस सवार चार लोगों की मौके पर मौत हो गयी तथा 16 लोग घायल हो गए।

घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने अन्य दो लोगों का मृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान राजस्थान के बांसवाड़ा निवासी शांतिबेन उकाभाई (40), उसकी पुत्री सुनिताबेन (25), संदीप (27) के रूप में हुयी है।

करीब 25 साल उम्र की एक महिला (25), तीन साल के एक बालक और एक युवक की पहचान अभी नहीं हो सकी है।पुलिस ने मामला दर्ज करके आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है। (वार्ता)

No related posts found.