Lok Sabha Election: विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की ओर से प्रधानमंत्री पद को लेकर सीताराम येचुरी का बड़ा बयान, जानिये क्या कहा

डीएन ब्यूरो

माकपा महासचिव, सीताराम येचुरी ने बृहस्पतिवार को कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में सत्ता में आने के बाद विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की ओर से प्रधानमंत्री पद के लिए व्यक्ति तय किया जाएगा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

सीताराम येचुरी (फाइल फोटो)
सीताराम येचुरी (फाइल फोटो)


राजगीर (बिहार): माकपा महासचिव, सीताराम येचुरी ने बृहस्पतिवार को कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में सत्ता में आने के बाद विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की ओर से प्रधानमंत्री पद के लिए व्यक्ति तय किया जाएगा।

पटना से करीब 120 किमी दूर राजगीर में पत्रकारों से बातचीत में येचुरी ने कहा, “इंडिया गठबंधन के सभी सहयोगी दल 2024 का लोकसभा चुनाव जीतने के बाद प्रधानमंत्री के बारे में फैसला करेंगे। ‘इंडिया’ गठबंधन के सत्ता में आने पर गठबंधन के निर्वाचित सांसद प्रधानमंत्री का चुनाव करेंगे।''

उन्होंने कहा कि यह सवाल पूछना उचित नहीं है कि ‘इंडिया’ (इंडियन नेशनल डेवलॉपमेंटल इंक्लूसिव एलायंस) गठबंधन के लिए प्रधानमंत्री का चेहरा कौन होगा।

येचुरी ने कहा कि 2004 के लोकसभा चुनाव के दौरान भी यही सवाल उठाया गया था। 2004 के लोकसभा चुनाव में क्या हुआ, संप्रग सत्ता में आई और मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री बने और वह 10 साल तक प्रधानमंत्री रहे।

माकपा के राज्यस्तरीय प्रशिक्षण शिविर के समापन सत्र में शामिल होने के बाद येचुरी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “भारी बारिश के बीच राजगीर, नालंदा (बिहार) के लोगों से माकपा में शामिल होने का आग्रह कर रहा हूं। आज भारत को बचाने की लड़ाई में शामिल होने के लिए सार्वजनिक बैठक का आयोजन किया ताकि भाजपा को हराकर और राज्य की सभी 40 सीटों पर ‘इंडिया’ गठबंधन की जीत सुनिश्चित किया जा सके।’’










संबंधित समाचार