23 अप्रैल तक चलेगी सिसवा की चीनी मिल, गन्ना मूल्य भुगतान होने पर किसानों के खिले चेहरे

महराजगंज जनपद के सिसवा कस्बे स्थित चीनी मिल पर अब तक के गन्ना मूल्य का भुगतान किसानों के खाते में भेज दिया गया है। 23 अप्रैल की शाम तक गन्ना मिल पर उपलब्ध कराने की सुविधा दी गई है। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Updated : 22 April 2024, 4:55 PM IST
google-preferred

सिसवा बाजार (महराजगंज): सिसवा कस्बे में स्थित आईपीएल चीनी मिल ने 2 अप्रैल 2024 तक का किया गन्ना मूल्य का भुगतान कर दिया है।

चीनी मिल के यूनिट हैड आशुतोष अवस्थी एवं प्रधान प्रबंधक गन्ना करमवीर सिंह ने डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को बताया कि  चीनी मिल प्रबंधन ने 25 मार्च से 2 अप्रैल 2024 तक खरीद किए गन्ने का 3 करोड़ 22 लाख रुपए के साथ 99 करोड़ 32 लाख रुपए का गन्ना मूल्य किसानों के खाते में भेज दिया गया है।

महाप्रबंधक गन्ना ने यह भी अवगत कराया कि चीनी मिल 23 अप्रैल तक चलेगी। यदि किसी किसान के पास अभी भी आपूर्ति योग्य गन्ना हो, तो 23 अप्रैल की शाम तक चीनी मिल में अवश्य आपूर्ति कर दें।

इसके पश्चात चीनी मिल को पेराई सत्र 23-24 के लिए अंतिम रूप से बंद कर दिया जाएगा।

Published : 
  • 22 April 2024, 4:55 PM IST

Advertisement
Advertisement