सिसोदिया ने कोर्ट में बताई पत्नी की हालत, हर हफ्ते मुलाकात की मिलीअनुमति

डीएन ब्यूरो

दिल्ली की एक अदालत ने आबकारी नीति मामले में गिरफ्तार आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया को हिरासत में रहने के दौरान सप्ताह में एक बार अपनी बीमार पत्नी से मिलने की सोमवार को अनुमति दे दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

मनीष सिसोदिया को पत्नी से मिलने की मिलीअनुमति
मनीष सिसोदिया को पत्नी से मिलने की मिलीअनुमति


नयी दिल्ली: दिल्ली की एक अदालत ने आबकारी नीति मामले में गिरफ्तार आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया को हिरासत में रहने के दौरान सप्ताह में एक बार अपनी बीमार पत्नी से मिलने की सोमवार को अनुमति दे दी।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार विशेष न्यायाधीश एम. के. नागपाल ने पहले दी गई हिरासत की अवधि समाप्त होने पर अदालत में पेश किए जाने के बाद सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 22 फरवरी तक बढ़ा दी।

यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट से संजय सिंह को बड़ा झटका, जानिए पूरा मामला

न्यायाधीश ने यह आदेश सीबीआई और ईडी द्वारा दायर आबकारी नीति से संबंधित मामलों में सिसोदिया की जमानत याचिका को स्थगित करते हुए दिया।

यह भी पढ़ें: मनीष सिसोदिया ने शीर्ष अदालत में उपचारात्मक याचिकाओं पर जल्दी सुनवाई की अर्जी दी

सिसोदिया ने सप्ताह में दो बार अपनी बीमार पत्नी से मिलने के लिए हिरासत में पैरोल की मांग की थी।










संबंधित समाचार