सिसिरा कांता दास बने एयर इंडिया के मुख्य तकनीकी अधिकारी, जानिए कब संभालेंगे कार्यभार

डीएन ब्यूरो

विमानन कंपनी विस्तार के वरिष्ठ कार्यकारी सिसिरा कांत दास को एयर इंडिया का मुख्य तकनीकी अधिकारी (सीटीओ) नियुक्त किया गया है। एक सूत्र ने यह जानकारी दी।

एयर इंडिया (फ़ाइल)
एयर इंडिया (फ़ाइल)


नई दिल्ली: विमानन कंपनी विस्तार के वरिष्ठ कार्यकारी सिसिरा कांत दास को एयर इंडिया का मुख्य तकनीकी अधिकारी (सीटीओ) नियुक्त किया गया है। एक सूत्र ने यह जानकारी दी।

दास अभी विस्तार में इंजीनियरिंग विभाग के प्रमुख हैं।

यह भी पढ़ें | घाटे में चल रहे एयर इंडिया के कर्मचारी दूसरे उपक्रमों में हो सकते हैं शिफ्ट

सूत्र ने कहा कि उन्हें जून, 2023 से एयर इंडिया का मुख्य तकनीकी अधिकारी (इंजीनियरिंग प्रमुख) के रूप में नियुक्त किया गया है।

उन्होंने कहा कि वह अरुण कश्यप की जगह लेंगे। कश्यप अन्य अवसरों की तलाश में एयर इंडिया छोड़ रहे हैं। वह एक साल पहले ही कंपनी के साथ जुड़े थे।

यह भी पढ़ें | विस्तार के विलय के बाद भी पूर्ण-सेवा एयरलाइन का नाम एयर इंडिया ही होगा

हालांकि संपर्क करने पर विस्तार के एक प्रवक्ता ने दास की एयर इंडिया में नियुक्ति के संबंध में कोई जानकारी देने से मना कर दिया। वहीं एयर इंडिया की ओर से भी नियुक्ति पर कोई टिप्पणी नहीं की गई।

नियुक्ति की घोषणा ऐसे समय में हुई है जब एयर इंडिया, विस्तार का अपने साथ विलय करने की प्रक्रिया में है।










संबंधित समाचार