

मशहूर सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य अपने बयानों के चलते सुर्खियों में आ गए हैं। सिंगर ने शुभांकर मिश्रा को दिए इन्टरव्यू में सलमान और शाहरुख पर जमकर निशाना साधा। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़िए पूरी खबर
मुंबई: मशहूर सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य (Abhijeet Bhattacharya) अपने बयानों के चलते सुर्खियों में आ गए हैं। सिंगर ने शुभांकर मिश्रा (Shubhankar Mishra) को दिए इन्टरव्यू में सलमान और शाहरुख (Salman Khan and Shah Rukh Khan)पर जमकर निशाना साधा।
डाइनामाइट न्यूज के संवाददाता के अनुसार, सलमान को लेकर सवाल पूछने पर अभिजीत ने कहा कि वह अभी भी उस दायरे मे नहीं आते कि वह उनके बारे में बात भी करें। साथ ही उन्होंने होस्ट से इस टॉपिक को चेंज करने और सलमान खान के बारे में सवाल न करने के लिए भी कहा।
हिट-एंड-रन केस पर की बात
पॉडकास्ट में सलमान के हिट-एंड-रन केस के बारे में पूछा गया तो उन्होंने सलमान खान को सपोर्ट करते हुए कहा कि रोड पर कुत्ते की तरह सो रहे हो। तो एक दारुबाज़, एक ठरकी, आएगा और दारू पिके गाड़ी चढ़ा देगा तुम्हारे ऊपर।
अलग क्लास के इंसान है शाहरुख?
वहीं पॉडकास्ट में शाहरुख को लेकर सिंगर अभिजीत ने शाहरुख खान को एक अलग ही क्लास का इंसान बताया। गायक ने शाहरुख खान के साथ हुए झगड़े को लेकर भी पॉडकास्ट में बात की। अभिजीत ने कहा कि शाहरुख उनसे कॉन्टैक्ट कर सकते थे, जरूरी नहीं कि वह मुझसे माफी मांगे लेकिन वह एक शांति प्रस्ताव दे सकते थे।
उन्होंने कहा कि “एक वरिष्ठ होने के नाते, उम्र के हिसाब से, वह आकर मुझे गले लगा सकते थे, मुझे माफी की उम्मीद नहीं थी, लेकिन वह आकर कह सकते थे, ‘चल यार…’, हम फिर से साथ में बात करेंगे। लेकिन लोगों ने मुझे इग्नोर करना सही समझा। इसके साथ ही सिंगर ने कहा, ‘मैंने कहा था कि जब तक शाहरुख खान खुद स्वीकार नहीं करेंगे, मैं उनके लिए नहीं गाऊंगा।’ ‘वह अब इंसान नहीं रहे’।
बातचीत के दौरान, अभिजीत ने शाहरुख खान के साथ अपने पुराने रिश्ते के बारे में भी बात की और इसे "पति और पत्नी" के समान बताया। उन्होंने इस बात पर विचार किया कि कैसे उनकी आवाज़ शाहरुख के साथ पूरी तरह से मेल खाती थी, जिससे उनके गीतों को सफलता मिली, और यह देखते हुए कि उनके बीच एक मजबूत और प्रोडक्टिव संबंध था, साथ ही उन्होंने शाहरुख से पैच-अप करने की इच्छा जताई है।