Singapore : सिंगापुर में भारतीय मूल के मंत्री ने अदालत में भ्रष्टाचार के आरोपों से किया इनकार
सिंगापुर में भारतीय मूल के परिवहन मंत्री एस. ईश्वरन ने उन पर लगाए गए आरोपों को मानने से बृहस्पतिवार को इनकार कर दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
सिंगापुर: सिंगापुर में भारतीय मूल के परिवहन मंत्री एस. ईश्वरन ने उन पर लगाए गए आरोपों को मानने से बृहस्पतिवार को इनकार कर दिया।
उन पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत भ्रष्टाचार के दो आरोपों समेत 27 आरोप हैं।
यह भी पढ़ें |
Singapore: भारतीय मूल के मंत्री पर भ्रष्टाचार का आरोप, सीपीआईबी ने की 10 घंटे पूछताछ, जानें पूरा मामला
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक समाचार चैनल ‘न्यूज एशिया’ की खबर के मुताबिक, परिवहन के अलावा व्यापार संबंधों के प्रभारी मंत्री ईश्वरन (61) बृहस्पतिवार सुबह करीब आठ बजे अदालत पहुंचे। इस दौरान उन्होंने संवाददाताओं के सवालों का कोई जवाब नहीं दिया।
ईश्वरन मई 2021 से परिवहन मंत्री हैं। वह 1997 में पहली बार संसद सदस्य के रूप में चुने गए थे और उनका राजनीतिक करियर 26 साल से अधिक का है। परिवहन मंत्री को पिछले साल 11 जुलाई को गिरफ्तार किया गया था।
यह भी पढ़ें |
Singapore: भारतीय मूल के सिंगापुरी रैपर कोर्ट में दोषी करार, मिली ये सजा, जानें पूरा मामला
खबर के अनुसार, उनकी गिरफ्तारी के संबंध में 14 जुलाई को सार्वजनिक रूप से जानकारी दी गई थी लेकिन जांच की प्रकृति के बारे में विवरण नहीं दिया गया था।