Sikandar Movie Poster: फिल्म ‘सिकंदर’ का नया पोस्टर जारी, जानिये रिलीज डेट

प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला ने अपने जन्मदिन के अवसर पर फिल्म ‘सिकंदर’ का नया पोस्टर जारी कर रिलीजट डेट का ऐलान कर दिया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 18 February 2025, 8:21 PM IST
google-preferred

मुंबई: बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान की आगामी फिल्म 'सिकंदर' रिलीज से पहले ही फैंस के दिलों में राज कर रही है। फैंस इस फिल्म को देखने के लिए काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार फिल्म निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने मंगलवार को अपने जन्मदिन के मौके पर फिल्म का नया पोस्टर जारी करके फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है। फिल्म के पोस्ट में एक्टर तीखे तेवर में नजर आए हैं, जो फैंस को खूब पसंद आया है।

पोस्टर के मुताबिक, यह फिल्म इस साल के ईद पर सिनेमा घरों में एंट्री लेगी। जहां एक तरफ फिल्म निर्माता साजिद ने पोस्टर जारी कर फैंस को खुशखबरी दी है।

वहीं, दूसरी तरफ सलमान खान ने भी अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट शेयर करते हुए फैंस को फिल्म से जुड़ी जानकारी दी। एक्टर लिखते हैं कि ईद पर हम आ रहे हैं। फिल्म का निर्देशन एआर मुरुगदास ने किया है। पोस्टर में सलमान खान गुस्से से देखते हुए नए अंदाज में नज़र आ रहे हैं। 

फिल्म में एक्टर सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना मुख्य भूमिका का किरदार निभा रही है। पोस्टर को देखते ही फैंस अभी से ही फिल्म को ब्लॉकबस्टर बता रहे हैं। सलमान खान और साजिद नाडियाडवाला इससे पहले 'जुड़वा', 'मुझसे शादी करोगी' जैसी फिल्में कर चुके हैं। 

साजिद नाडियाडवाला बॉलीवुड को अब तक कई हिट फिल्में दे चुके हैं। फिल्म इंडस्ट्री में उन्हें एक शानदार निर्देशक और लेखक के रूप में जाना जाता है। साजिद ने हिंदी के अलावा कई अन्य भाषाओं में भी फिल्में बनाई है।

Published : 
  • 18 February 2025, 8:21 PM IST

Advertisement
Advertisement