Sidhu Moose Wala Murder Case: सिद्धू मूसेवाला का शूटर अंकित सिरसा गिरफ्तार, 19 साल के बदमाश ने करीब से मारी थी गोली, दिल्ली पुलिस ने दबोचा

डीएन ब्यूरो

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला को गोली मारने वाला अंकित सिरसा को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार कर लिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



नई दिल्ली: पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला को गोली मारकर हत्या करने वाले अंकित सिरसा को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार कर लिया है। इस हत्याकांड में पहले ही गिरफ्तार प्रियव्रत फौजी के साथ 19 साल के अंकित सिसरा ने मूसेवाला को बेहद करीब से गोली मारी थी। अंकित पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या में शामिल शूटरों में से एक है।

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने अंकित सिरसा के साथ सचिन भिवानी को भी गिरफ्तार किया। दोनों की गिरफ्तारी रविवार रात दिल्ली के आईएसबीटी के पास से की गई।

गिरफ्तार अंकित राजस्थान में हत्या के प्रयास के दो मामलों में भी शामिल था। अन्य गिरफ्तार आरोपी सचिन भिवानी सिद्धू मूसेवाला मामले में चार शूटरों को पनाह देने के लिए जिम्मेदार है।

सिद्धू मूसेवालाको बहुत नजदीक से गोली मारने के वक्त अंकित के साथ उसका दोस्त प्रियव्रत फौजी भी एक कार में मौजूद था। आरोपी की कार ने मूसेवाला को रास्ते में रोका था और फिर उन्होंने मूसेवाला को गोली मार दी और फिर मौके से फरार हो गए। प्रियव्रत फौजी गिरोह के 'बोलेरो मॉड्यूल' का मुखिया था। 

बता दें कि पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला को 29 मई को पंजाब के मनसा जिले में अज्ञात हमलावरों ने  गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस हत्याकांड में अब अहम गिरफ्तारियां हुई है।

इस हत्याकांड में पुलिस ने नरेश नाम के एक आरोपी को पंजाब की पटियाला जेल से गिरफ्तार किया है। नरेश पर आरोप है कि मूसेवाला हत्याकांड में इसी ने शूटर्स को हथियार मुहैया करवाए थे।










संबंधित समाचार