सिद्धार्थनगर: साइबर ठगों ने गरीब के खाते से उड़ाये हजारों रूपए, पुलिस ने इस तरह करवाये वापस

डीएन संवाददाता

सिद्धार्थनगर जिले में साइबर अपराधियों ने एक व्यक्ति को झांसे में लेकर उसके खाते से हजारों रुपए पार किए थे। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

साइबर सेल ने वापस कराए गरीब के पैसे
साइबर सेल ने वापस कराए गरीब के पैसे


सिद्धार्थनगर: जिले में साइबर अपराधियों ने एक व्यक्ति के खाते से हजारों रुपए पार किए थे। शिकायकर्ता  त्रिलोकी नाथ पाण्डेय ग्राम सोनवल थाना जोगिया उदयपुर के खाते से फ्रॉड हुए धनराशि को पुलिस ने कार्यवाही करते हुए उनके खाते में धनराशि रूपये 30,000/- वापस कराए है।

डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, शिकायतकर्ता द्वारा गूगल से टोल फ्री नंबर सर्च किया तथा उसपर फोन कर खाते से कटे धनराशि के विषय मे शिकायत किया गया जिसके बाद अज्ञात व्यक्ति द्वारा कॉल बैक कर शिकायतकर्ता को झाँसे मे लेकर धनराशि रूपये 40,000/- का फ्रॉड कर अपने खाते मे जमा करवा लिया था।

शिकायतकर्ता को जैसे ही ज्ञात हुआ कि उसके साथ फ्रॉड हो गया है l इसकी सूचना साइबर सेल सिद्धार्थनगर को दी थी।साइबर सेल टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए शनिवार को शिकायतकर्ता के खाते में धनराशि रूपये 30,000/- वापस कराया गया।शिकायतकर्ता त्रिलोकी ने पुलिस को धन्यवाद दिया है।










संबंधित समाचार