सिद्धार्थनगरः उस्का बाजार में चोरों का आतंक चरम पर, लोगों में भारी दहशत

सिद्धार्थनगर के उस्का बाजार में चोर बेखौफ घूमकर चोरी की वारदात को अजांम दे रहे हैं। लेकिन पुलिस किसी भी घटना को रोकने में नाकामयाब है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 26 January 2024, 12:49 PM IST
google-preferred

सिद्धार्थनगरः उस्का बाजार के ग्राम गंगाधरपुर में चोरों का आतंक जारी है। चोर बेखौफ होकर चोरी की वारदात को अजांम देकर फरार हो जाते हैं। लेकिन चोरी की वारदातों पर लगाम लगाने में पुलिस निष्क्रिय बनी हुई है। चोरी की बढ़ती वारदातों से लोगों में भारी दहशत है और पुलिस को लेकर आक्रोश बढ़ता जा रहा है।

यह भी पढ़ें: पटना में दिनदहाड़े कारोबारी की गोली मारकर हत्या

ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ रही चोरी की वारदातों ने न केवल पुलिस की नींद उडा रखी है बल्कि ग्रामीणों को अपने सामान की रखवाली के लिए रात में जागकर पहरा देना पड़ रहा है

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार ग्रामीणों ने बताया कि चोर कोहरे और ठंड का फायदा उठाकर चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं। बीती रात चोरों ने गांव से हैंडपंप, चापाकल एवं घर के बाहर लगे उपकरण चोरी कर लिए। गत दिनों में चोरों ने गांव के ही घरों, प्राइमरी स्कूल, आंगनबाड़ी में चोरी की घटना को अजांम दिया था।

डाइनामाइट न्यूज की टीम ने जब पड़ताल की तो कई चौंकाने वाली बातें सामने आयी। नाम न छापने की शर्त पर दुकानदारों ने बताया कि कबाड़ियों की दुकानों में पहले की अपेक्षा अब खासकर कम उम्र के कबाड़ी अधिक दिख रहे हैं, जिन पर संदेह की सुई घूम रही है। जो चोरी किए गए माल को कबाड़ी की दुकान में बेच रहे हैं।

यह भी पढ़ें: स्कूल जाने को निकली नाबालिग, लगी भेड़ियों के हाथ, जानें वारदात की कहानी

ग्रामीणों ने पुलिस में तहरीर देकर तत्काल चोरों को पकड़ने की मांग की है।

Published : 
  • 26 January 2024, 12:49 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement