

यूपी के सिद्धार्थनगर में बुधवार को मवेशी का कटा सिर बरामद हुआ. पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
सिद्धार्थनगर: जनपद के उसका बाजार थाना क्षेत्र के सुबाष नगर स्थित काली मंदिर के पास संदिग्ध अवस्था में गाय के बछड़े का कटा सिर बरामद हुआ। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पर पशु विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने भी पहुंची पुलिस ने मवेशी के कटे सिर को कब्जे में लेकर जांच शुरु कर दी है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मामला उसका बाजार थाना क्षेत्र के सुभाष नगर स्थित काली मंदिर के पास का है।
सुभाष नगर के सभासद विभूति अग्रहरी का कहना है कि जब गाय के बच्चे का शव देखा गया उसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। उन्होंने पुलिस से जांचकर उचित कार्रवाई की मांग की।
पशु विभाग की टीम ने बताया कि मवेशी का 3 दिन पुराना कटा सर है।
सदर सीओ अरुणकांत सिंह ने कहा कि मामले को लेकर जांच की जा रही है रिपोर्ट आने के बाद ही उचित कार्रवाही की जाएगी।