सिद्धार्थनगर मेडिकल कॉलेज बना दलालों का अड्डा, मरीज से रिश्वत लेने का वीडियो वायरल
उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर मेडिकल कॉलेज में दलालों का जमावड़ा लगा हुआ है। सोशल मीडिया पर मरीज से रुपये लेने का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़िये पूरी ख़बर
सिद्धार्थनगर: जनपद का माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कॉलेज दलालों का अड्डा बनता जा रहा है। मरीजों से दलालों द्वारा खूब चांदी काटी जा रही है। रात के अंधेरे में एक मरीज से रुपये लेने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वारयल हो रहा है, जिसने मेडिकल कॉलेज में दलालों के भ्रष्टाचार को उजागर कर दिया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक वायरल हो रहे विडियो में कुछ महिलाएं अपने जानने वाले को अस्पताल में भर्ती कराने के लिए आतीं दिख रही है। वहां मौजूद एक शख्स पैसे लेकर उनके सामने रजिस्टर पर एंट्री करता है। उनके पते लिखता है। महिला पर्स से रुपये निकालती है और एंट्री करने वाले को देतीं है।
मेडिकल कॉलेज में इलाज के नाम पर मरीज से पैसे लिये जाने का यह वायरल वीडियो कब का है, इसकी जानकारी अब तक सामने नहीं आ सकी।
बताया जाता है कि स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की सह पर दलालों द्वारा इलाज के नाम पर मरीजों से खुलेआम पैसे लिये जाते हैं।
यह भी पढ़ें |
वाराणसीः ये कैसा अस्पताल..घर से चारपाई लाने पर ही भर्ती कर रहे डेंगू के मरीज
रिश्वत लेने का यह वीडियो मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी वार्ड का बताया जा रहा है। अभी अस्पताल का इस पर बयान सामने नहीं आया है।