Siddharthnagar Road Accident:यूपी के सिद्धार्थनगर में भीषण सड़क हादसा, 8 बारातियों की मौत, 3 लोग घायल

उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। बारातियों से भरी बोलेरो और ट्रक में भिड़ंत से आठ लोगों की मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 22 May 2022, 10:56 AM IST
google-preferred

सिद्वार्थनगर:  उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां बारातियों से भरी एक बोलेरो रात के अंधेरे ट्रक में भिड़ गई, जिससे आठ बारातियों की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गये। 

यह हादसा सिद्धार्थनगर में जोगिया थाना क्षेत्र के कटया गांव के पास शनिवार की देर रात हुआ। यहां बारातियों से भरी बोलेरो सड़क के किनारे खड़ी ट्रेलर में में घुस गई। इसमें आठ बारातियों की मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हो गए। 

मृतकों में सात शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के महला गांव के व एक चिल्हिया थाना क्षेत्र के खम्हरिया गांव का था। सभी बांसी कोतवाली क्षेत्र के महुवआ गांव से गंगा गौड़ के बेटे की बरात से वापस घर लौट रहे थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मृतकों के नाम

मृतकों में महला गांव निवासी 10 वर्षीय सचिन पाल पुत्र कृपानाथ पाल, 35 वर्षीय मुकेश पाल पुत्र विभूती पाल, 26 वर्षीय लाला पासवान, 18 वर्षीय शिवसागर यादव पुत्र प्रभु यादव, 19 वर्षीय रवि पासवान पुत्र राजाराम, 25 वर्षीय पिंटू गुप्त पुत्र शिवपूजन गुप्त, व चिल्हिया थाना क्षेत्र के खम्हरिया गांव निवासी गौरव मौर्य पुत्र राम सहाय शामिल हैं।

Published : 
  • 22 May 2022, 10:56 AM IST

Related News

No related posts found.