सिद्धार्थनगरः उस्का बाजार के आंगनबाड़ी केंद्र पर बड़ी गड़बड़ी उजागर, हुआ ये एक्शन

डीएन ब्यूरो

उस्का बाजार नगर पंचायत अंतर्गत कृष्णानगर वार्ड में अधिकारियों की जांच में एक आंगनबाड़ी केंद्र पर पोषाहार वितरण में धांधली मिली है़। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

शिकायत पर हुई जांच
शिकायत पर हुई जांच


सिद्धार्थनगरः उस्का बाजार नगर पंचायत अंतर्गत कृष्णानगर वार्ड में एक आंगनबाड़ी केंद्र पर विभिन्न प्रकार के पोषाहार वितरण में धांधली मिली है। जांच करने पहुंचे अधिकारियों ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई का भरोसा दिया है।

वार्ड सभासद पूनम त्रिपाठी ने जिलाधिकारी व तहसील दिवस में दिए शिकायती पत्र में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता संगीता यादव पर आरोप लगाया था कि पिछले पांच वर्षों से उनके द्वारा गर्भवती व शिशुओं को वितरित होने वाले पुष्टाहार व अन्य सुविधाओं में व्यापक धांधली की जा रही है़।

गर्भवती महिलाओं ने भी लगाए आरोप

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, इसे गंभीरता से लेते हुए जिला परियोजना अधिकारी एपी श्रीवास्तव सीडीपीओ निर्भय सिंह के साथ मंगलवार को प्राथमिक विद्यालय सेखुई पहुंचे। इस दौरान अनेकों गर्भवती व धात्री महिलाओं ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पर विभाग से मिलने वाली सुविधाओं को न देने का आरोप लगाया।

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता नहीं दे पाई जवाब

प्रथम दृष्टया शिकायत सही मिली

जांच अधिकारियों के बार-बार बुलाने पर भी काफी देर तक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता वहां उपस्थित नहीं हुई। अंतिम समय में पहुंची आंगनबाड़ी कार्यकर्ता संगीता यादव आरोपों पर संतोषजनक उत्तर नहीं दे सकीं। डीपीओ ने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के खिलाफ शिकायत प्रथम दृष्टया सही मिली हैं। सीडीपीओ को आख्या प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया गया है़। बताया गया कि आख्या मिलते ही नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।










संबंधित समाचार